TV न्यूज

शरीर के अंगों पर कैमरा जूम-इन करके वीडियो-फोटो लेने वालों पर भड़कीं Ayesha Khan, बोलीं- ‘क्या मैं कपड़े…’

बिग बॉस 17 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और मुनव्वर फारुकी की क्लास Ex आयशा खान का मीडिया पर उनके शरीर के अलग अलग अगले को जूम करके फोटो और वीडियो बनाने पर गुस्सा फूटा है।

Apr 04, 2024 / 12:49 pm

Kirti Soni

आयशा खान

बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान आये दिनों कहरचा में बनी रहती हैं। आयशा खान ने बिग बॉस हाउस में जाकर फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की जमकर क्लास लगाईं थी। दरअसल एक्ट्रेस ने मुनव्वर फारुकी पर उन्हें प्यार में धोखा देने के आरोप लागए थे। एक्ट्रेस के इस बर्ताव से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। कहा जा रहा था कि आयशा खान सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए बिग्ग बॉस के घर में मुनव्वर पर आरोप लगाने के लिए आई हैं।

शो के ऑफ-एयर होने के बाद एक्ट्रेस ने कोई प्रोजेक्ट नहीं किया है। इन दिनों उन्हें कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं और वह ध्यान से चुन रही हैं कि उन्हें किन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना है। आयशा खान को बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिषेक के साथ कई वीडियोस में देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को साऊथ की फिल्में भी असाइन की गई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर किया है कि कैसे मीडिया अलग-अलग एंगल से एक्ट्रेस की फोटो और वीडियो लेते हैं। यह उनके लिए कितना बुरा और परेशान करने वाला मामला है।

एक्ट्रेस ने होने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, “ये एंगल क्या हैं? आप जूम कहां कर रहे हैं? आपने परमिशन ली? कुछ मीडिया हाउसों में क्या गलत है? क्या एक महिला इस डर के बिना अपनी इच्छानुसार कपड़े नहीं पहन सकती कि पता नहीं कौन किस एंगल से फोटो खींचेगा। बिल्कुल गलत बात है! एक महिला कार से बाहर निकलने से पहले अपना आउटफिट ठीक कर रही है और आप उस मोमेंट और पोस्ट को कैद करना चाहते हैं, एक महिला कह रही है कि पीछे से मेरी फोटो मत लो। लेकिन अगली ही पोस्ट में लिख दिया जाता है- XYZ ने कहा-‘पीछे से मेरी फोटो मत लो, कुछ मीडिया हाउस को मैनर्स सीखने की सख्त जरूरत है।’

Hindi News / Entertainment / TV News / शरीर के अंगों पर कैमरा जूम-इन करके वीडियो-फोटो लेने वालों पर भड़कीं Ayesha Khan, बोलीं- ‘क्या मैं कपड़े…’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.