बिग बॉस 17 में समर्थ की एंट्री के बाद अब ईशा मालवीय खुलकर सामने आने लगी हैं। शो में समर्थ की एंट्री के वक्त जहां उन्होंने उसे सिर्फ एक दोस्त कहकर किनारा करने की कोशिश की, तो वहीं अब वह उनकी ही बाहों में सोती और उनके साथं रोमांटिक बातें करती दिखाई पड़ रही हैं। इतना ही नहीं समर्थ की एंट्री के बाद अब ईशा अभिषेक को भी इगनोर करते दिख रही हैं। शो में ईशा-अभिषेक और समर्थ की कहानी का बिलकुल नया एंगल दिख रहा है। अभिसेक ईशा से अपने रिलेशन के बारे में बात करते दीखते है, लेकिन ईशा उन्हें जवाब देते हुए कहते हैं की अब उन्होइने समर्थ को एक्सेप्ट कर लिया है। ईशा से ये बात सुनकर अभिसेक बहुत हर्ट हो जाते हैं और फूट फूट कर रोने लगते हैं।
•Oct 30, 2023 / 12:26 pm•
Kirti Soni
Hindi News / Videos / Entertainment / TV News / Video: बिग्ग बॉस 17 में समर्थ-अभिषेक दोनों कंटेस्टेंट के साथ ईशा चला रहीं लव एंग