scriptBigg Boss 16 Promo: Sumbul Touqeer को आया पैनिक अटैक! Shaleen Bhanot ने गुस्से में टेबल पर मारी लात | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 16 Promo: Sumbul Touqeer को आया पैनिक अटैक! Shaleen Bhanot ने गुस्से में टेबल पर मारी लात

Bigg Boss 16 Promo: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में शालीन भनोट, टीना दत्ता सुंबुल तौकीर खान के रिश्ते बद से बदतर होते जा रहे हैं। शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें शालीन और टीना की वजह से सुंबुल को पैनिक अटैक आ जाता है। वहीं घरवालों को कुछ ऐसा बताया या दिखाया, जिसके बारे में उन्हें नहीं पता था। इसके बाद शालीन गुस्से से इतना तिलमिला जाते हैं कि टेबल पर रखे सामान पर लात मार देते हैं। इतना ही नहीं टीना दत्ता (Tina Dutta) भी बौखला उठती हैं। वो भी दीवार पर मुक्के मारने लगती हैं। वहीं सुंबुल भी बदहवास सी हो जाती हैं।

Nov 24, 2022 / 03:15 pm

Vandana Saini

2 years ago

Hindi News / Videos / Entertainment / TV News / Bigg Boss 16 Promo: Sumbul Touqeer को आया पैनिक अटैक! Shaleen Bhanot ने गुस्से में टेबल पर मारी लात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.