इस खबर के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं और अब बस 1 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि सलमान खान के साथ स्टेज पर बिग बॉस 14 फेम शहनाज गिल भी इस दौरान मौजूद होंगी। मेकर्स ने इस बार शो में कई बदलाव किए हैं, जिनमें से एक है ‘नो रूल्स कॉन्सेप्ट’। मतलब ये कि इस बार घर में कोई रूल्स नहीं होंगे। बिना पाबंदी के कंटेस्टेंट खेल सकेंगे और अपनी भड़ास निकाल सकेंगे।
वहीं शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो मुनव्वर फारूकी, जन्नत जुबैर, मिस्टर फैजू और टीन दत्ता का नाम कंफर्म हुआ है। वहीं, शिवम शर्मा, पूनम पांडे, अजमा फल्लाह, शिवांगी जोशी, मुनमुन दत्ता, ज़ैद दरबार, बसीर अली, आरूषी दत्ता, केविन अल्मासिफर, कैट क्रिस्टियन और जय दुधाने के शो में आने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
Video: कैमरे के सामने पति के बाल ठीक करने लगीं आलिया, झल्लाए रणबीर ने झटका हाथ
वहीं शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो मुनव्वर फारूकी, जन्नत जुबैर, मिस्टर फैजू और टीन दत्ता का नाम कंफर्म हुआ है। वहीं, शिवम शर्मा, पूनम पांडे, अजमा फल्लाह, शिवांगी जोशी, मुनमुन दत्ता, ज़ैद दरबार, बसीर अली, आरूषी दत्ता, केविन अल्मासिफर, कैट क्रिस्टियन और जय दुधाने के शो में आने की आशंका जताई जा रही है।