जब से शो की घोषणा हुई है तब से कोई न कोई अपडेट्स सामने आ रही है। अब शो की थीम से लेकर रूम्स तक खुलासा हुआ है। इस बार शो में काफी बदलाव किए गए हैं। पहले खबर आ रही थी कि शो की थीम पानी की थीम पर हो लेकिन अब खबर आ रही है कि ये सर्कस पर बेस्ड होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार घर की थीम सर्कस पर बेस्ड होगी यानि घर को किसी सर्कस की थीम पर डेकोर किया जाएगा जो की काफी कलरफुल होगा।
वहीं अब तक आए सभी सीजन्स में एक ही बेडरूम होता था, लेकिन इस बार इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार खबर है कि 5 अलग-अलग बेडरूम तैयार किए गए हैं, जिनमें से एक कैप्टन रूम भी होगा। इनके नाम Fire Room, Black and White Room, Cards Room और Vintage Room हैं।
सभी रूम्स को अलग- अलग तरह से सजाया जाएगा। कई नए एलिमेंट्स को एड किया गया है। घर ब्राइट है रेड, पिंक, गोल्डन, ओरेंज कलर्स का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है।
इसके साथ ही इस बार शो में आपको कुछ नया देखने को मिलेगा, जो होगा ‘मौत का कुआं’। यहा अलग अलग तरह के टास्क कराए जाएंगे और साथ ही पनिशमेंट दी गाएगी। ‘बिग बॉस 16’ के लिए अभी तक पांच कंटेस्टेंट्स का नाम कन्फर्म हो चुका है। इनमें अब्दू रोजिक, ‘छोटी सरदारनी’ फेम निम्रत कौर अहलूवालिया, ‘इमली’ की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर, टीवी एक्टर गौतम विज और रैपर एमसी स्टेन का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है।
बिग बॉस एक अक्टूबर यानी शनिवार को कलर्स चैनल पर रात 9:30 बजे प्रसारित होगा। एक दिन बाद इसे वूट पर देखा सकेगा। यही नहीं वूट एप पर ‘बिग बॉस 16’ 24×7 देखा जा सकेगा। इसके साथ ही इस बार ‘वीकेंड का वार’ शनिवार और रविवार नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार को आएगा।