यह भी पढ़ें
Sidhu Moose Wala के इंस्टाग्राम पर अपडेट हुआ स्टेटस!
झगड़े से परेशान हुए अब्दू
अर्चना की काफी बातें सुनने के बाद अब्दु ने झल्लाते हुए कहा कि ‘जबान बहुत लंबी हो चुकी है। इसे काटने की जरूरत है’। इतना ही नहीं अब्दु ने गुस्से में चिल्लाकर अर्चना को जेल जाने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने एक बात नहीं मानी। इसके बाद अब्दू ने अचर्ना के लगातार बोलने से और गुस्से में आकर अपना माइक निकाल कर फेंक दिया। वहीं उनके झगड़े ने दर्शकों को भी एक दूसरे से टकराने की मुहिम छेड़ दी।
ऐसे-ऐसे कमेंट्स कर रहे यूजर्स
इतना ही नहीं दोनों के झगड़े को देखने के बाद यूजर्स ट्विटर पर शो और इन दोनों से जुड़ी बातों को साझा कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों के झगड़े को देखने के बाद एक्स कंटेस्टेंट्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। शार्दुल पंडित ने लिखा ‘अर्चना का कहना है कि अब्दु एक बच्चा नहीं है बल्कि कंटेस्टेंट है। इसमें कुछ गलत नहीं है जो भी अर्चना ने कहा है। अब्दु रोजिक एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं तो उनसे वैसा ही व्यवहार करना चाहिए न कि कम’।