Drugs Case: भाई की गिरफ्तारी के बाद गायब हुईं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades
एक सीनियर का सफर हुआ खत्म!मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 14 से तीन सीनियर्स में से गौहर खान को बाहर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सलिल कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उनका कहना है कि तीन सीनियर्स में से सबसे पहले गौहर खान को बाहर किया जाएगा। इसके बाद हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला का सफर भी शो में खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि इस बात की जानकारी चैनल द्वारा अभी नहीं दी गई है।
वहीं बिग बॉस खबरी का तो यहा तक कहना है कि सिर्फ गौहर खान की ही नहीं बल्कि घर से तीनों सीनियर्स का सफर खत्म कर दिया गया है। तीनों अब घर से बाहर आ चुके हैं। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शानदार रविवार के नाम के एक शो में सिद्धार्थ शुक्ला नजर आएंगे। इसमें उनके साथ रश्मि देसाई और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी दिखाई देंगी। वहीं इसे होस्ट भारती सिंह और मनीष पॉल करेंगे। ये एक कॉमेडी शो होगा।