दरअसल, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) किसी इवेंट में परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को किसी फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। राहुल की आवाज को सुनने के लिए इवेंट में काफी भीड़ भी नजर आ रही हैं। वहीं श्रीदेवी भी पति बोनी कपूर और बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ बैठी हुई हैं। श्रीदेवी जैसे ही राहुल की शानदार आवाज सुनती हैं वो वाह करके रिएक्शन देती हैं। राहुल आमिर खान और काजोल की फिल्म फना का गाना सुभान अल्लाह गा रहे हैं।
वीडियो में श्रीदेवी के साथ बैठी जान्हवी कपूर उस वक्त काफी छोटी थी। जैसे ही राहुल गाने की शुरुआत करते हैं श्रीदेवी वाह बहुत शानदार। उसके बाद वो फिर से तारीफ करती हैं। कैमरामैन भी श्रीदेवी के एक्सप्रेशन्स को खूब कैप्चर करता है। वहीं बोनी कपूर को भी राहुल की आवाज पसंद आती है। वीडियो में वो भी ताली बजाते हुए दिख रहे हैं। जैसे ही राहुल का ये वीडियो फैंस के बीच सामने आया वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं श्रीदेवी जैसी दिग्गज अभिनेत्री को भी राहुल ने एक वक्त पर अपनी आवाज का दीवाना बना दिया था। फैंस इस वीडियो को खूब लाइक्स दे रहे हैं।