चार प्रतियोगियों को एक बॉस्क में बंद किया गया था। जिसमें से किन्ही दो को घरवाले मिलकर बाहर निकाल सकते थे। इसमें एजाज खान और अली गोनी बाहर आ जाते हैं लेकिन जैस्मिन और कविता अंदर ही फंसे रहते हैं। इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जैस्मिन और कविता दोनों ही कैप्टन बनना चाहते हैं लेकिन इस भिड़ंत में दोनों को 18 घंटे तक बॉक्स में रहना पड़ता है। जैस्मिन को घर का कप्तान बनाने के लिए अली गोनी उन्हें सपोर्ट करते नजर आए। वहीं कविता को बचाने के लिए जान कुमार सानू ने उनका समर्थन किया। इस टास्क का संचालक राहुल वैद्य को बनाया गया जहां घरवालें उनसे कुछ खास संतुष्ट नहीं दिखाई दिए।
अब 18 घंटे तक बॉक्स में रहने के बाद घर का कैप्टन कौन बनेगा ये तो शुक्रवार के एपिसोड में ही पता चलेगा। लेकिन अब तक का सबसे कठिन टास्क के रूप में सामने आया है। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें सभी घरवाले राहुल से कुछ ना कुछ शिकायत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अभिनव शुक्ला कहते हैं कि संचालक ने टास्क के दौरान गलत होने पर सही एक्शन नहीं लिया अब जो भी फैसला होगा वो सही तौर पर मान्य नहीं होगा।