जिससे नाराज़ होकर सलमान खान (Salman Khan) शहनाज को खूब डांटते हैं। डांट सुनकर फूट- फूटकर रोने लगती है। रोते-रोते शहनाज कई बार कहती हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर जाना है। सलमान शहनाज को अपनी हरकतों पर काबू रखने के लिए कई बार कहते हैं लेकिन वो बिल्कुल नहीं मानती है। शहनाज को बेकाबू होते देख सलमान खान खुद बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं। इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) शहनाज को समझाते हुए दिखाई दिए लेकिन सलमान खान गुस्से में सिद्धार्थ को रोक देते हैं कहते हैं कि छोड़ो सिद्धार्थ नहीं इतना मनाने की जरूरत नहीं है।
सलमान को गुस्सा होते देख शहनाज सलमान से कहती है कि मुझे आपसे बात करनी है तो सलमान कहते हैं, नहीं, बद्तमीजी का इस घर में कोई रोल नहीं है। सलमान फिर कहते हैं, 2 साल की बच्ची थोड़ी है ये… 4 लोग क्या जानने लगे कैटरीना कैफ बन गई है क्या। आज यानी की रविवार की रात देखा जाएगा कि आगे क्या होगा।