TV न्यूज

Bigg Boss 13: शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को मत समझो कैटरीना

‘बिग बॉस 13’ में वीकेंड का वार में शहनाज गिल हुई सलमान खान के गुस्से का शिकार
शहनाज को समझाने के लिए घर में आए सलमान खान
सलमान खान ने शहनाज गिल को घर से बाहर कहा जाने को

Jan 12, 2020 / 11:25 am

Shweta Dhobhal

सलमान खान ने शहनाज गिल को लगाई फटकार

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के इस सीजन में सलमान खान (Salman Khan) के गुस्से का हर किसी को शिकार होना पड़ा, वीकेंड का वार यानी की शानिवार को किसी ना किसी प्रतियोगी की क्लास सलमान खान लगाते हुए नज़र आए, इस बार वीकेंड के वार में सलमान का गुस्सा उनकी फेवरेट कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के ऊपर फूट पड़ा, शो के दौरान सलमान खान और शहनाज के बीच बहस होती दिखाई दी। दरअसल बीते दिनों में शहनाज घर में खुद को मारते हुई दिखाई दी थी।

जिससे नाराज़ होकर सलमान खान (Salman Khan) शहनाज को खूब डांटते हैं। डांट सुनकर फूट- फूटकर रोने लगती है। रोते-रोते शहनाज कई बार कहती हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर जाना है। सलमान शहनाज को अपनी हरकतों पर काबू रखने के लिए कई बार कहते हैं लेकिन वो बिल्कुल नहीं मानती है। शहनाज को बेकाबू होते देख सलमान खान खुद बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं। इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) शहनाज को समझाते हुए दिखाई दिए लेकिन सलमान खान गुस्से में सिद्धार्थ को रोक देते हैं कहते हैं कि छोड़ो सिद्धार्थ नहीं इतना मनाने की जरूरत नहीं है।

सलमान को गुस्सा होते देख शहनाज सलमान से कहती है कि मुझे आपसे बात करनी है तो सलमान कहते हैं, नहीं, बद्तमीजी का इस घर में कोई रोल नहीं है। सलमान फिर कहते हैं, 2 साल की बच्ची थोड़ी है ये… 4 लोग क्या जानने लगे कैटरीना कैफ बन गई है क्या। आज यानी की रविवार की रात देखा जाएगा कि आगे क्या होगा।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 13: शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को मत समझो कैटरीना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.