
एक इंटरव्यू के दौरान तहसीन ने कहा कि वे पैसे की इज्जत करते हैं लेकिन उनके लिए पैसा इतना मायने नहीं रखता है। वो अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते है। बिग बॉस के घर में जाने पहले भी उन्होंने यही कहा था कि वो कुछ अलग करना चाहते हैं और बिग बॉस से हटकर और क्या हो सकता है। सलमान के सामने भी तहसीन ने कहा था कि वे ही शो को जीतेंगे।
तहसीन ने अपनी पत्नी से रिश्ते को लेकर भी कई खुलासे किए थे। तहसीन ने मजाक में यह कहा था कि खुश रहने का सिर्फ एक फॉर्मूला है और वो है पत्नी की हां में हां मिलाना। तहसीन के लिए भी अपनी पत्नी से दूर जाना बिलकुल भी आसान नहीं है। तहसीन के घर में एंट्री करते ही मोनिका ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 6 सालों में एक भी दिन ऐसा नहीं था जब हमने बात न की हो लेकिन अब हम नहीं कर पाएंगे, तुम्हें मिल रही बधाई और प्यार से मैं खुश हूं।
बिग बॉस के घर के अंदर की बात करें तो तहसीन हिंदुस्तानी भाउ से उलझते हुए नजर आए थे। बिग बॉस में पहला कप्तान आरती को चुन लिया गया है और अब नॉमिनेशन की प्रक्रिया चल रही है।
