TV न्यूज

Bigg Boss 13: अचानक रातोंरात बिगड़ी सिद्धार्थ शुक्ला की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

सीक्रेट रूम में बिगड़ी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की तबीयत
सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ टाइफाइड (Typhoid)
अस्पताल में भर्ती कराया गया सिद्धार्थ शुक्ला को भर्ती
पारस सीक्रेट रूम से निकलकर घर में करेंगे वापसी

Dec 12, 2019 / 10:38 am

Shweta Dhobhal

सिद्धार्थ शुक्ला की हुईं तबीयत खराब

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss) के प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को मुख्या घर से निकाल कर उन्हें सीक्रेट रूम में रखा था। जहां सिद्धार्थ को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला की सीक्रेट रूम में काफी तबीयत बिगड़ गई। जिसकी वजह से उन्हें रातोंरात अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: Bigg boss 13: टास्क के दौरान भिड़े शेफाली जरीवाला और आसीम रियाज़, बताया क्यों करती थीं Kiss और Hug

बिग बॉस के एक ट्वीट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को अस्पताल में एडमिट कराया कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। उनकी ब्लड प्लेट्स भी काफी गिर चुकी हैं। वहीं बिग बॉस के कॉन्ट्रे्क्ट के मुताबिक सिद्धार्थ को अपने परिवारवालों से भी नहीं मिलाया जा रहा है। सिद्धार्थ की तबीयत को लेकर उनके फैंस उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रह हैं। वहीं सोशल मीडिया पर #GetWellSoonSidharth लिखकर पोस्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने दिया सबको चुलबुल पांडे बनने का मौका, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ‘दबंग 3’ का फिल्टर

https://twitter.com/hashtag/SidharthShukla?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वैसे 12 दिसंबर के एपिसोड में पारस छाबड़ा शो में सीक्रेट रूम से मुख्या घर में एंट्री लेंगे। शो ने एक प्रोमो आउट किया है जिसमें पारस शो में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रोमों में पारस घरवालों की पोल खोलते हुए दिखाई दे रहें हैं। यहां तक कि रश्मि देसाई को अपने इशारे पर घुमाया और माहिरा शर्मा को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया।

 

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 13: अचानक रातोंरात बिगड़ी सिद्धार्थ शुक्ला की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.