10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने अरहान से तोड़ा रिश्ता, जबाब सुनकर घऱ वाले हो गए हैरान

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में हुए अरहान खान (Arhaan Khan) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे रश्मि देसाई ने अरहान से तोड़ा रिश्ता

2 min read
Google source verification
rashmin_arhan.jpg

नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में जहां आसिम और हिमांशी के रिश्ते चर्चा का विषय बन रहे है तो वही दूसरी ओर अरहान खान (Arhaan Khan) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के रिश्ते को लेकर भी कई बड़े खुलासे सामने आए हैं। पिछले एपिसोड़ में सलमान खान ने हिमांशी से कुछ ऐसा कह दिया था कि उसने एक के बाद एक अरहान के विषय में पूरी पोल खोल कर रख दी थी। जिस पर यह देखने को मिला था कि अरहान ने हिमांशी के जरिए एक मैसेज रश्मि के लिए भिजवाया था जिसको सुनने को बाद इस घऱ में खूब बवाल भी मचा था। इस बीच 'बिग बॉस' का तीन फरवरी का एपिसोड खत्म होने के बाद एक प्रोमो दिखाया गया था जिसमें उन्होंने अरहान के साथ ब्रेकअप होने की बात मीडिया के सामने कह दी।

हर बार की तरह इस बार भी 'बिग बॉस' के घऱ में कंटस्टेंट्स और मीडिया के बीच प्रेस क्रॉनफ्रेंस का इंतजाम किया गया है। जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रश्मि देसाई से अरहान के रिश्ते के बारे में मीडिया सवाल करती है। जिसका जबाब रश्मि इस प्रकार से देती है कि उनकी बात को सुनकर घर वाले भी हैरान रह जाते है।

इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि एक पत्रकार ने रश्मि देसाई से उनके और अरहान के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल पूछा। तो जवाब में अभिनेत्री ने कहा- 'बहुत साफ लफ्जों में कहना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि हम लोग भविष्य में साथ होंगे। नहीं मतलब नहीं अब बहुत हो गया।'

पिछले शो में हिमाशी के द्वारा भेजे गए अरहान के मैसेज के बाद रश्मि देसाई ने गुस्से में आकर ब्रेकअप को लेकर इशारा दिया था।और हिमांशी खुराना पर भड़कते हुए रश्मि ने कहा था-'उसको (अरहान) जाकर दुखड़ा रोने की जरूरत क्या है जबकि मैं शो में हूं। हिमांशी उसको बाहर जाकर बोल देना कि अब मुझे इन चीजों में पड़ना ही नहीं है।'