TV न्यूज

जेल की हवा खान के बाद BIGG BOSS 13 में एंट्री करेंगे राजपाल यादव, छप्पर फाड़ के मिलेगी TRP

पिछले कई दिनों से कंटेस्टेंट्स लिस्ट को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हा

Jun 05, 2019 / 05:04 pm

Amit Singh

Rajpal Yadav Salman Khan

बिग बॉस 13 ( BIGG BOSS 13 ) की हलचल शुरू हो चुकी है। पिछले कई दिनों से कंटेस्टेंट्स लिस्ट को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल में इस लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले सीजन में बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ( rajpal yadav ) नजर आ सकते हैं।

 

खबरों के अनुसार मेकर्स राजपाल यादव ( Rajpal Yadav ) को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। हालांकि अभी ना तो मेकर्स की ओर से इसे लेकर किसी भी तरह की कोई एनाउंसमेंट की गई है और ना ही एक्टर की ओर से इसे लेकर कोई स्टेंटमेंट दी गई है।

 

bigg-boss-13-rajpal-yadav-could-get-the-entry-in-the-show

बता दें, हाल में एक्टर जेल की हवा खा कर आए हैं। उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इस मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया। देखना दिलचस्प होगा कि राजपाल यादव विवादित रियलिटी शो Bigg Boss में शिरकत करते हैं या नहीं।

Bharat Movie Review Video : टिकट खरीदने से पहले जान लीजिए कैसी है फिल्म

Hindi News / Entertainment / TV News / जेल की हवा खान के बाद BIGG BOSS 13 में एंट्री करेंगे राजपाल यादव, छप्पर फाड़ के मिलेगी TRP

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.