खबरों के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स ने शांतनु माहेश्वरी को बतौर कंटेस्टेंट शो में आने के लिए अप्रोच किया। लेकिन बताया जा रहा है कि शांतनु ने इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर किया है। टीवी एक्ट्रेर ने बिग बाॅस को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘बिग बॉस मुझ से कभी नहीं होगा। मुझे लगता है जैसा कंटेंट मेकर्स डिमांड करते हैं वैसा कुछ मैं उन्हें नहीं दे पाऊंगा। इसलिए मुझे लगता है कि बिग बॉस के लिए मैं सही नहीं हूं।’
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो शांतनु बिग बाॅस में नजर नहीं आएंगे लेकिन वे दूसरे रियलिटी शो को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि शांतनु बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के शो ‘नच बलिए’ सीजन 9 में नजर आ सकते हैं। शांतनु इस डांस रियलिटी शो में गर्लफ्रेंड नित्यानी शिरके के साथ अपनी जोेड़ी जमाने वाले हैं।