विशाल आदित्य (VIshal Aditya Singh) के भूत की बात के बाद अब घर की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस के घर में भूत असीम और पारस को फिर मुझे फील हुआ था और ये बहुत डरावना अनुभव था और कोई लड़की थी। हिमांशी (Himanshi Khurana) के ट्वीट और घरवालों की बातों के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या वाकई में बिग बॉस के घर में भूत है (Bigg Boss ghost)। आखिर घरवालों को कौन डरा रहा है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इन बातों का सच क्या है।
बता दें कि बीते एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह (VIshal Aditya Singh) ने बताया था कि कैसे उन्हे भूत ने तीन बार हिलाया। यहां तक कि पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने भी एक पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा- जेल के पास ये घटना हुई थी। यानी की बिग बॉस के घर में सभी प्रतिभागी इस बात से सहमत हैं कि कुछ तो है जो उन्हें परेशान कर रहा है।