scriptBigg Boss में रहता है भूत! विशाल के बाद हिमांशी खुराना ने कहा- मुझे भी फील हुआ था | Bigg Boss 13 house haunted ghost himanshi khurana agree she feels | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss में रहता है भूत! विशाल के बाद हिमांशी खुराना ने कहा- मुझे भी फील हुआ था

Bigg Boss 13 के घर में डरे सभी घरवाले
विशाल आदित्य (VIshal Aditya Singh) ने कही थी भूत की बात
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने भूत की बात पर जताई सहमति

Dec 28, 2019 / 01:56 pm

Neha Gupta

himanshi.jpg

himanshi khurana

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में एक और नया किस्सा जुड़ गया है जिससे सभी काफी हैरान हैं। बीते एपिसोड में घर में कुछ ऐसा हुआ जिससे घरवाले डरे हुए दिखाई दिए। आधी रात को विशाल आदित्य सिंह (VIshal Aditya Singh) को अजीब सी आवाज़े सुनाई देने लगीं। वो अचानक से उठते हैं और उसके बाद मधुरिमा तुली भी घबराकर उठ जाती हैं। विशाल की बात सुनने के बाद सभी घरवाले भी इस बात को महसूस करने लगे। अब घर से बेघर हो चुकी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

विशाल आदित्य (VIshal Aditya Singh) के भूत की बात के बाद अब घर की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस के घर में भूत असीम और पारस को फिर मुझे फील हुआ था और ये बहुत डरावना अनुभव था और कोई लड़की थी। हिमांशी (Himanshi Khurana) के ट्वीट और घरवालों की बातों के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या वाकई में बिग बॉस के घर में भूत है (Bigg Boss ghost)। आखिर घरवालों को कौन डरा रहा है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इन बातों का सच क्या है।

https://twitter.com/imrealasim?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि बीते एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह (VIshal Aditya Singh) ने बताया था कि कैसे उन्हे भूत ने तीन बार हिलाया। यहां तक कि पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने भी एक पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा- जेल के पास ये घटना हुई थी। यानी की बिग बॉस के घर में सभी प्रतिभागी इस बात से सहमत हैं कि कुछ तो है जो उन्हें परेशान कर रहा है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss में रहता है भूत! विशाल के बाद हिमांशी खुराना ने कहा- मुझे भी फील हुआ था

ट्रेंडिंग वीडियो