TV न्यूज

Bigg Boss 13: घर में पहुंचे हिमेेश रेशमिया, रश्मि देसाई की खोली पोल छुपाकर रखी थी चाय पत्ती

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में पहुंचे हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) की खोली पोल
रश्मि ने छुपाई थी घर में चाय पत्ती

Jan 25, 2020 / 05:55 pm

Neha Gupta

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) अब फिनाले के बेहद नज़दीक है, ऐसे में हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रहता है। अब शो में पहुंचेंगे फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और रश्मि देसाई की पोल खोलेंगे। वीकेंड का वार में सलमान तो कंटेस्टेंट की क्लास लगाते ही हैं साथ में वो मस्ती भी करते हैं। जल्द ही हिमेश शो में पहुंचकर तड़का लगाएंगे। हाल ही में हिमेश की फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसके बाद अब वो घर के अंदर एंट्री करके सबको हैरान कर देंगे। जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखाया गया है हिमेश एंट्री करते ही माहिरा से चाय पीने की बात करते हैं।

https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1220947278158012416?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने चाय पत्ती छुपाकर रखी हुई थी। जिसके बाद हिमेश रश्मि (Himesh Reshammiya) से कहते हैं कि आपने जो चाय की पत्ती छुपाई है वो मुझे दीजिए। ये बात सुनकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि को चोर कहकर बुलाते हुए दिखाई दिए। बता दें कि माहिरा शर्मा पर इस हफ्ते खाने की ड्यूटी थी लेकिन उनकी रश्मि से लड़ाई हुई थी जिसके बाद उन्होंने चाय की पत्ती छुपाई थी जिसकी पोल हिमेश खोलते हैं।

इस बार बिग बॉस से शेफाली जरीवाला बाहर हो जाएंगी। वहीं वीडियो देेखकर ये तो साफ है कि चाय पत्ती को लेकर एक बार फिर घर में मुद्दा बनने वाला है। बता दें हिमेश (Himesh Reshammiya) घर में अपने गाने आशिकी में तेरी पर जब एंट्री करेंगे तो सभी घरवाले सो रहे होंगे।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 13: घर में पहुंचे हिमेेश रेशमिया, रश्मि देसाई की खोली पोल छुपाकर रखी थी चाय पत्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.