11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की वजह हैं आसिम नहीं शहनाज़ गिल हैं! घर में जाकर बताएंगी पूरी सच्चाई

हिमांशी (Himanshi Khurana) के ब्रेकअप का रीज़न हैं शहनाज़ गिल असीम रियाज़ (Asim Riyaz) नहीं शहनाज़ की वजह से टूटा है मंगेतर से रिश्ता हिमांशी ने खुद बताई पूरी बात

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jan 21, 2020

xofa3ebcrctkr5hw_1578570506.jpeg

नई दिल्ली | बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज़ (Asim Riyaz) के प्यार के चर्चे हर तऱफ हो रहे हैं। हाल ही में हिमांशी का नया गाना आया है जिसे उन्होंने आसिम को डेडीकेट किया है ये साफ नज़र आ रहा है। केआरके ने एक ट्वीट भी किया है जिसे हिमांशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी बनाया है। उसमें लिखा हुआ है कि हिमांशी ने प्रूव दे दिया है कि वो आसिम से प्यार करती हैं। यहां तक कि वो अपने मंगेतर से 10 साल पुराना रिश्ता भी तोड़ चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद शेफाली जरीवाला के पति ने घर में जाकर दी थी। हालांकि उनके ब्रेकअप की वजह आसिम नहीं बल्कि शहनाज़ गिल हैं। हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की वजह शहनाज गिल हैं ये बात सच है। इस बात को खुद हिमांशी ने कबूला था कि शहनाज की वजह से उनका रिश्ता टूटा है। उन्होंने कहा कि शहनाज कुछ ना कुछ ऐसा कर देती थी जिसकी वजह से हमारे बीच दिक्कतें आती रहती हैं। उसकी वजह से भाइयों में भी लड़ाई हुई। जब सलमान खान ने हिमांशी के ब्रेकअप की खबरों के बाद इसका जि़म्मेदार आसिम को बताया था तब भी उन्होंने ट्वीट कर इसपर दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि मुझे दुख है कि आसिम को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है।

हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की वजह शहनाज गिल हैं ये बात सच है। इस बात को खुद हिमांशी ने कबूला था कि शहनाज की वजह से उनका रिश्ता टूटा है। उन्होंने कहा कि शहनाज कुछ ना कुछ ऐसा कर देती थी जिसकी वजह से हमारे बीच दिक्कतें आती रहती हैं। उसकी वजह से भाइयों में भी लड़ाई हुई। जब सलमान खान ने हिमांशी के ब्रेकअप की खबरों के बाद इसका जि़म्मेदार आसिम को बताया था तब भी उन्होंने ट्वीट कर इसपर दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि मुझे दुख है कि आसिम को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है।

फिलहाल हिमांशी की तरफ से प्यार की बात सुनने के बाद आसिम की खुशी का ठिकाना नहीं है। हिमांशी खुराना ने भी कहा था- मैं आसिम को बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं। हम लोगों ने घर के अंदर जो भी समय एक साथ बिताया वो मेरी जिंदगी के यादगार लम्हें थे। वहीं जब उनसे आसिम से प्यार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हां वो मुझे लेकर बहुत ज्यादा क्लियर है। मैंने शो में उसे बोला था कि मैं रिलेशनशिप में हूं जो कि कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि आसिम के साथ आगे रिश्ता कैसा होगा इस पर मैं बस इतना ही कहूंगी कि आगे कुछ भी हो सकता है। इंतज़ार करिए देखिए क्या होता है।