दरअसल, शो की शुरुआत में स्पेशल ऑडियंस के पास ये पावर थी कि वो किसी भी सदस्य को रिजेक्ट जोन में डाल सकते हैं। ऐसे में उन्होंने रुबीना को रिजेक्ट किया था और अभिनव को सिलेक्ट किया था। इस वजह से रुबीना इन दिनों गार्डन एरिया में ही रह रही हैं। अब हाल ही में कलर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बिग बॉस अभिनव से कहते हैं कि अगर अभिनव चाहें तो नॉमिनेशन से मिली इम्यूनिटी के बदले वो अपनी पत्नी रुबीना को घर के अंदर जगह दिलवा सकते हैं। इसे सुन दोनों की इमोशनल हो जाते हैं। रुबीना की आंखों में आंसू आ जाते हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि अभिनव क्या चूज़ करते हैं इम्यूनिटी या पत्नी रुबीना को घर के अंदर एंट्री करवाते हैं।