दरअसल, खेसारी लाल यादव बिग बॉस के घर के अंदर अक्सर मजाक करते रहते हैं। इसबार उन्होंने शहनाज गिल को अपना शिकार बनाया। खेसारी ने लिखा- ‘इसे ऐसा पति चाहिए जो इसकी एक न सुने.. अरे या आदमी कितना तारीफ करेगा… ये बोलो बाबू बेबी शॉपिंग जाना है और वो बोले सुनो कल सब्जी कितना लाया मैं। इसकी बातों को वो अहमियत ही न दे। इसके बाद खेसारी उठते हैं और शहनाज से कहते हैं- चलो थोड़ी देर के लिए मैं तुम्हारा पति। इसके बाद शुरु होती है दोनों की मजेदार बातचीत।
बता दें कि बिग बॉस के घर में शुरुआत में शहनाज पारस छाबड़ा से दोस्ती करती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन पारस का माहिरा शर्मा की तरफ रुख देख रहे हैं उन्होंने दूरी बना ली। पारस से दूरी के बाद शहनाज की दोस्ती सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती होते हुए दिखाई दी। लेकिन सिद्धार्थ ने भी शहनाज का दिल तोड़ दिया और शहनाज की एक बार फिर पारस से दोस्ती हो गई है। वीडियो में भी वो पारस के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं। हालांकि फैंस खेसारी और शहनाज़ की जोड़ी को भी पसंद कर रहे हैं।