‘हर्ष की मां ने दी जिम्मेदारी’
भारती ने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ शो पर अपने पहले बच्चे को लेकर जानकारी दी। भारती ने कहा 2021 में अपने बेबी का वेलकम करूंगी। दरअसल, शो में भारती ने बताया कि उनके पति हर्ष लिंबाचिया ( Harsh Limbachiyaa ) की मां ने उन्हें हर्ष का पूरा ध्यान रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। वह कहती है कि हर्ष के उठने से पहले ही वह उनके सारे काम रेडी रखती हैं। वहीं, हर्ष ने भी इमोशनल होकर बताया कि भारती उनकी पत्नी और मां का रोल अदा करती हैं।
फराह-गीता को दिया ट्रिब्यूट
इंडियाज बेस्ट डांसर के इस एपिसोड में कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान स्पेशल गेस्ट जज के रूप में शामिल हुईं थीं। इस दौरान शो में गीता मां और फराह खान की 29 साल लम्बी दोस्ती को ट्रिब्यूट दिया गया। गीता मां ने बताया कि जब वह 16 साल की थीं, तब से फराह से जुड़ी हुई हैं। मैं उनके चौथे बच्चे की तरह हूं। फराह ने कहा कि जब पहली बार गीता को डांस शो जज करने का आफर आया तो वह कन्फ्यूज थीं। उन्होंने ही गीता को जज बनने के लिए मनाया। उसके बाद गीता की किस्मत बदल गई।
मलाइका की शो पर वापसी
गौरतलब है कि ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ शो की जज मलाइका अरोड़ा कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव आ गईं थीं। ऐसे में उन्होंने शो पर नहीं जाकर, होम क्वॉरंटीन होना पड़ा। इस दौरान उनकी जगह मॉडल-एक्ट्रेस नोरा फतेही को जज की कुर्सी दी गई। अब मलाइका कोरोना मुक्त होकर शो पर वापसी कर चुकी हैं।