रियलिटी शो ‘हुनरबाज देश की शान’ दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है। शो का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें हुनरबाज के स्टेज पर एक डांस क्रू भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की लव स्टोरी को बताते हुए डांस करते दिख रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘फील क्रू ने डेडिकेट किया भारती और हर्ष की लव स्टोरी को अपनी परफॉर्मेंस। इस वीकेंड वेलेंटाइन्स स्पेशल में देखिए एक ऐसा मंजर जो होगा सबसे खास।’
भारती और हर्ष की दोस्ती से लेकर शादी तक के सफर को इन हुनरबाजों ने बहुत खूबसूरती के साथ पेश किया। इन हुनरबाजों ने अपने एक्ट के जरिए दिखाया कि बिल्कुल अलग होने के बावजूद दोनों बेस्ट कपल हैं। भारती और हर्ष के साथ-साथ ये एक्ट जजेस को भी बेहद पसंद आया। अपनी लव स्टोरी देखने के बाद भारती और हर्ष काफी इमोशलन हो जाते हैं। दोनों की आंखों में आंसू आ जाते है। वीडियो में करण और परिणीति दोनों को गले लगाते हुए उन्हें शांत करा रहे हैं। गौरतलब है कि ‘हुनरबाज’ स्टेज पर फील क्रू इस वीकेंड ‘वैलेंटाइन्स डे’ स्पेशल एपिसोड के दौरान भारती और हर्ष को अपना परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
क्या आपने देखा फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘श्रीवल्ली’ गाने का इंग्लिश वर्जन? डच सिंगर एमा हीस्टर्स का ये सॉन्ग हो रहा वायरल
आपको बता दें, भारती ने टीवी के मशहूर शो ‘इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी सर्कस का जादू’, ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’, ‘कॉमेडी नाइट्स’, ‘कॉमेडी सर्कस महासंग्राम’, ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे कई शो में काम किया। भारती और हर्ष ने साल 2017 मे गोवा में धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद दिसंबर 2021 में कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें