scriptपापा से छुपकर किया नाटक मंडली में काम, ऑडिशन के लिए 12-12 घंटे तक लाइन में लगे, एक रोल ने बदल दी इस एक्टर की जिंदगी | bhabiji ghar par hain fame happu singh speaks his struggle time | Patrika News
TV न्यूज

पापा से छुपकर किया नाटक मंडली में काम, ऑडिशन के लिए 12-12 घंटे तक लाइन में लगे, एक रोल ने बदल दी इस एक्टर की जिंदगी

एक रोल ने बदल कर रख दी हप्पू सिंह की जिंदगी, यहां जानें उनके सघर्ष की कहानी…

Jul 19, 2019 / 08:26 am

भूप सिंह

yogesh tripathi aka happu singh

yogesh tripathi aka happu singh

पॉपुलर टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के दरोगा हप्पू सिंह आज टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। इस सीरियल ने उनकी लाइफ बना डाली, लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी को काफी संघर्ष करना पड़ा था। आज ‘अरे दादा..’, प्रेग्‍नेंट बीवी और नौ नौ ठईया बच्‍चे जैसे डायलॉग्‍स से दर्शकों को गुदगुदाने वाले दरोगा हप्‍पू स‍िंह उत्‍तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले हैं। इस मुकाम को हासिल करने में योगेश ने ना जाने कितनी परेशानी सही है।

yogesh tripathi aka happu singh

ऑडिशन के ल‍िए 12-12 घंटे लाइन में लगते थे योगेश
हाल ही में एक इंटरव्यू में योगेश त्रिपाठी ने अपने संघर्ष के दिनों याद करते हुए बताया कि कभी उन्हें ऑडिशन के ल‍िए 12-12 घंटे लाइनों में लगना पड़ता था। कई बार लाइन में लगने के बाद भी ऑडिशन नहीं होता था। उन्होंने बताया कि उनका इंडस्ट्री में गॉडफादर नहीं है। वह मनोरंजन जगत में किसी को नहीं जानते थे। खुद पर भरोसा था, एक छोटे से रोल के लिए उन्होंने दो साल तक स्ट्रगल किया।

yogesh tripathi aka happu singh

विज्ञापन से शुरू किया कॅरियर
बता दें कि योगेश त्रिपाठी ने विज्ञापन से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें सबसे पहले टीवी शो ‘एफआईआर’ में काम करने का मौका मिला और यहीं से उन्हें लोगों ने नोटिस किया। 2015 में एंड टीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में दरोगा हप्पू स‍िंह के रोल के ल‍िए उन्‍हें चुना गया। इस रोल ने मानो उनकी क‍िस्‍मत ही बदल दी।

yogesh tripathi aka happu singh

पापा से छुपकर किया नाटक में काम
योगेश बचपन से एक एक्टर बनना चाहते थे। 12वीं के बाद प‍िता जी ने उनका एडम‍िशन बीएससी में लखनऊ में करा द‍िया। यहां पहुंचकर उन्‍होंने नाटक मंडली ज्‍वॉइन की। वह पापा से छुपकर नाटक में काम करते थे। मुंबई जाने के बाद कई बार ऐसा हुआ क‍ि उन्‍हें स्‍टेशन पर अपनी रात ब‍ितानी पड़ी।

Hindi News / Entertainment / TV News / पापा से छुपकर किया नाटक मंडली में काम, ऑडिशन के लिए 12-12 घंटे तक लाइन में लगे, एक रोल ने बदल दी इस एक्टर की जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो