आदित्य के भाई से प्यार करती है पूजा
खबरों के मुताबिक आने वाले एपिसोड्स में इस बात का सच सामने आ जाएगा कि आदित्य की पत्नी (पूजा) और जोया के पति (यश) के बीच कोई रिश्ता नहीं होता। दरअसल पूजा आदित्य के भाई अर्जुन के साथ रिलेशन में होती है। यह सच जल्द ही सामने आ जाएगा। यकीनन इस ट्विस्ट से पूरा शो पलट जाएगा और कहानी को एक नया मोड़ देगा। सोचने वाली बात यह है कि इस बारे में आदित्य को पता चलेगा तब क्या होगा।
कुछ ऐसा है शो का थीम
बता दें इस शो की कहानी तब शुरू होती है जब जोया उर्फ जेनिफर विंगेट के पति का आदित्य उर्फ हर्षद चोपड़ा की पत्नी के साथ अफेयर रहता हैं और दोनों एक हादसे के दौरान हाथ में हाथ डाले मौत को गले लगा लेते हैं।
जेनिफर है शो की जान
वैसे इस शो ने जिस तरह से पहले ही हफ्ते में टीआरपी बटोर ली थी उससे यह कहना गलत नहीं होगा की जेनिफर इस वक्त पूरे देश की सबसे चहीती स्टार बन चुकी हैं। इससे पहले शो ‘बेहद’ में भी विलेन का किरदार निभाते हुए उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था और अब यह शो लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।