जूम के बाय इनवाइट ओनली पर बोलते हुए जीशान ने बताया कि डायरेक्टर ने मुझसे मीटिंग के दौरान कहा था कि, मैं देखना चाहता हूं कि आप शारीरिक रूप से कितने फिट हैं। क्या तुम अपनी टी-शर्ट उतार सकते हो?’ मैनें कहा ठीक हैं मैं अपनी टी-शर्ट उतारता हूं। उसके बाद उन्होंने कहा कि, ‘मैं आपके पैरों को देखना चाहता हूं क्योंकि बहुत से लोग सिर्फ अपने ऊपरी बॉडी पर काम करते हैं, नीचे की बॉडी पर नहीं।
जीशान को लगा कि कुछ गड़बड़ है। तब डायरेक्टर ने कहा- अरे यार अब तो समझ गया होगा तू. इस पर जीशान ने जवाब दिया- मैं समझ गया हूं सर। लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं। मैं ऑडीशन दूंगा और अभी भी आपके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगेगा। मुझे इन सब चीजों से खास फर्क नहीं पड़ता है।
कई लोगों का करियर बनाया इसके बाद जीशान ने ये भी बताया था कि, ‘उन कास्टिंग डायरेक्टर ने तब कुछ सितारों का नाम लिया और दावा किया कि उनकी सफलता के लिए वो जिम्मेदार थे। तब मैंने उनसे कहा कि ये उनकी पसंद है, और मैं समझौता नहीं करना चाहूंगा। तब कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा कि कई लोग पहले तो ना कहते हैं, और फिर एक महीने बाद वापस आने के लिए, काम पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
टैलेंट से काम मिलना चाहिए आखिर में जीशान ने कहा कि अगर टैलेंट के अलावा किसी और चीज के आधार पर प्रोजेक्ट मिले तो वो ‘रात को चैन से नहीं सो पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर चीजें काम नहीं करती हैं तो उन्हें ‘एक बहुत ही साधारण जीवन जीने और काम करने’ में खुशी होगी।