
ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को शो में सिद्धू की गैर मौजूदगी पंसद नहीं आ रही है। शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नीचे खिसकता जा रहा है। हाल में सामने आई टीआरपी लिस्ट में शो को 7वां स्थान प्राप्त हुआ। वहीं जाते-जाते रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया।

देखिए पूरी लिस्ट-
1.खतरों के खिलाड़ी
2.नागिन-3
3.कुंडली भाग्य-कुल्फी कुमार बाजेवाला
4.कसौटी जिंदगी की
5.कुमकुम- ये रिश्ता क्या कहलाता है
6.तुझसे है राब्ता-सुपर डांसर 3
7.कपिल शर्मा शो
8.तारक मेहता का उल्टा चश्मा
9.गुड्डन तुमझे ना हो पाएगा
10.दिव्य- दृष्टि