
balika vadhu scene
फेमस टीवी सीरियल 'बालिका वधू' ( balika vadhu ) के एक्टर अविनाश मुखर्जी को लेकर कई दिनों से खबरें चल रही थी वह किसी हसीना को डेट कर रहे हैं। हाल में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान इन खबरों को कन्फर्म कर दिया है। दरअसल अविनाश, सलोनी लूथरा को डेट कर रहे हैं। बता दें, सलोनी लूथरा Miss Petite International Beauty Pageant में मिस टियारा 2019 की केटेगरी की रनरअप रह चुकी हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अविनाश ने कहा, 'मैंने इंस्टाग्राम पर उसे मैसेज किया क्योंकि मैं चाहता था कि कोई मेरी कंपनी के लिए लिखित कंटेंट बनाए। हम एक-दूसरे को कॉलेज से जानते थे और मैं जानता था कि वह अच्छा लिखती हैं।'
रिलेशनशिप को लेकर सलोनी ने कहा, 'मैंने उन्हें कंटेंट राइटिंग के लिए कुछ और नामों की सिफारिश की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वो बस मुझे चाहते थे। जल्द ही हमें एहसास हुआ कि हम एक होने वाले थे और धीरे-धीरे प्यार हो गया। जब मैंने उसके घर पर जाकर इतने सारे अवॉर्ड देखे, तब मुझे एहसास हुआ कि वो एक बड़ा नाम है। लेकिन इस चीज ने मुझे परेशान नहीं किया क्योंकि मैं अविनाश से प्यार करती थी जगिया से नहीं।
Published on:
27 Jul 2019 01:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
