पिता करता है मजदूरी
बात करें बाबा जैक्सन की फैमिली की तो वे बेहद गरीब परिवार से हैं। उनके पिता मकानों में टाइल लगाने का काम करते हैं। पहले उनके घर में मोबाइल भी नहीं था। जब मोबाइल आया तो बाबा जैक्सन ने टिकटॉक अकाउंट बनाया और अपनी बहन के साथ फनी वीडियो शेयर करता था। एक दिन उनका डांस वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि वे रातोंरात स्टार गए। दुनिया उसे पहचाने लगी। इसके बाद बाबा जैक्सन ने फनी वीडियो बनाना बंद कर दिया।
टाइगर की फिल्म से हुअ प्रेरित
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के रिलीज के बाद बाबा जैक्सन को माइकल जैक्सन के स्टेप्स सीखने की ललक पैदा हुई। उन्होंने केवल 5 महीने में उनके स्टेप्स को सीख लिया।
महनायक ने बनाया रातोंरात स्टार
महानायक अमिताभ बच्चन ने बाबा जैक्सन को रातोंरात स्टार बना दिया। दअरसल, बिग बी ने एक दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर बाबा जैक्सन का एक डांस वीडियो शेयर किया था। इसके बाद बाबा जैकसन यानी युवराज देशभर में चर्चा का विषय बन गया।
बहन करती थी सपोर्ट
बाबा जैक्सन के मुताबिक, इस तरह का डांस सीखने के लिए उन्हें घर में केवल उनकी बहन ने स्पोर्ट किया। उनकी बहन उनके साथ माइकल जैक्सन के गानों पर डांस करती थी और टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी।