ये है 50 साल के असली ‘बिग बॉस’:
आप सभी को बता दें कि सभी पर हुक्म चलाने वाले बिग बॉस का नाम अतुल कपूर है। अतुल की उम्र 50 साल है। वह एक्टर होने के साथ ही एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। अतुल भले ही कभी पर्दे पर नजर नहीं आते हो लेकिन उनके हुक्म के बिना ‘बिग बॉस’ के घर में पत्ता तक नहीं हिलता। आपको बता दें कि अतुल पहले सीजन से इस शो से जुड़े हुए हैं और ‘बिग बॉस’ में अतुल के लिए एक अलग कमरा है। वहीं से अतुल घर वालों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं और शो के कई एक्स कंटेस्टेंट अतुल से मिल चुके हैं।
कई हॉलीवुड फिल्मों को भी दे चुकी अपनी आवाज:
अतुल ने अपने कॅरियर की शुरुआत वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर ही की थी। अतुल की दमदार आवाज का हर कोई फैन हो गया। उन्होंने न बॉलीवुड के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों को भी अपनी आवाज दी है। जैसे ‘आयरन मैन’, ‘एवेंजर’, ‘कैप्टन अमेरिका’। वह इन सभी फिल्मों के सुपरहिरो के लिए हिंदी वर्जन के लिए आवाज दे चुके हैं।