शो के ‘स्टूडेंट स्पेशल वीक’ में हिमाचल के रहने वाले 9 साल के अरुणोदय शर्मा हॉट सीट पर नजर आएंगे। शो से कुछ प्रोमो वीडियो शेयर किए गए हैं। अरुणोदय इतने बातूनी है कि उन्होंने अपनी बातों से अमिताभ की बोलती बंद कर दी है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अरुणोदय शर्मा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर बैठकर जाते हैं। वह अमिताभ से कहते हैं कि इससे पहले खेल शुरू हो, मैं आपको कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं। इसके बाद वह एक मोटिवेशनल कविता सुनाते हैं, जिसे सुनकर अमिताभ काफी खुश हो जाते हैं।
दूसरे वीडियो में अमिताभ बच्चन, अरुणोदय से पूछते हैं, ‘आप बड़े होकर क्या बनेंगे?’ इस पर अरुणोदय कहते हैं, ‘मेरे सपने कब चेंज होते हैं मुझे खुद नहीं पता होता है। अदालत का प्रोग्राम देख लिया तो मुझे जज बनना है। बिजनेसमैन का प्रोग्राम देख लिया तो मुझे बिजनेसमैन बनना है’। ये सुनकर अमिताभ हंसने लगते हैं और कहते हैं, ‘लगता नहीं है कि आप 9 साल के हैं’। इस पर अरुणोदय कहते हैं, ‘आप अकेले आदमी नहीं हैं, जिसने मुझसे ये बात कही है। दिन निकल जाएगा, लेकिन मेरी बातें कभी खत्म नहीं होंगी।
इसके बाद अमिताभ बच्चन पूछते हैं, ‘आपको अरुणोदय बुलाए या..? इस पर अरुणोदय कहते हैं, ‘आप हमें कुछ भी बुलाइए। हम तो बस ये चाहते हैं कि आप हमें बुलाए तो कम से कम’ फिर अमिताभ हंसते हुए बोलते हैं, ‘जल्दी से मैं आपको खेल के नियम बता देता हूं’। इस बीच अरुणोदय कहते हैं, ‘सर जब आपके पास कुछ बोलने के लिए नहीं होता है तो आप खेल के नियम पर आज जाते हैं’।
अरुणोदय की बातों को सुनकर अमिताभ हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं और कहते हैं, ‘इनके सामने मुंह खोलना बहुत बड़ी गलती है’। ये सुनकर अरुणोदय कहते हैं, ‘ऐसा न कीजिए सर, अगर आप मुंह नहीं खोलेंगे तो ये शो कैसे चलेगा’।