‘इश्क तन्हा’ म्यूजिक एलबम में अर्जुन बिजलानी और रीम शेख पति पत्नी की भूमिका में हैं। जहां प्यार से लेकर तलाक तक का सफर दिखाया गया है। वीडियो में दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है।
इश्क तन्हा रोमांटिक ट्रैक को सिद्धार्थ भावसार ने अपनी आवाज से सजाया है। इस वीडियो को दो दिन में शूट किया गया था। गाने का पहली टीजर रीम शेख के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। इस रोमांटिक ट्रैक को इंडी म्यूजिक लेबल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
इश्क तन्हा गाने को लेकर अर्जुन बिजलानी ने कहा, “यह एक गीत में बुनी गई एक सुंदर कहानी है। पुराने क्लासिक गीतों में बार-बार मूल्य होता था, लेकिन समय के साथ ऐसा होना बंद हो गया। अब, कई गीतों में ऐसा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि ‘इश्क तन्हा’ में एक मजबूत पुनरावृत्ति मूल्य है।” इसके साथ ही अर्जुन ने बताया कि उनके फैंस काफी एक्साइटिड है इस गाने के लिए। क्योंकि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही अर्जुन स्क्रीन पर नहीं दिखे हैं।