सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘द कपिल शर्मा शो’ के आगामी एपिसोड में अर्चना ने इस बात को खोला कि उसने अनुपम को पर्दे पर किस करने से इनकार कर दिया, तब कैसे अनुपम के हावभाव बदल गए। अनुपम ने कपिल के साथ बातचीत के दौरान कई और खुलासे किए।
अर्चना ने बताया, ‘जब हम फिल्म ‘लड़ाई’ की शूटिंग कर रहे थे, तब डायरेक्टर दीपक ने मेरे और अनुपम के बीच एक किसिंग सीक्वेंस प्लान किया था। जब मुझे इसके बारे में पता चला, तब मैं घबरा गई क्योंकि मैंने पहले कभी ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन नहीं किया था। मैंने दीपक को फोन करके बताया कि मैं नहीं कर पाऊंगी, लेकिन फिर मुझे नहीं पता कि दीपक ने उसे सीन को ही हटा दिया था।’
बाद में अर्चना ने अनुपम से पूछा कि क्या वह अपनी पत्नी किरन खेर से डर गए थे। तब अनुपम ने जवाब दिया, ‘मुझे किरन से डर नहीं लगा … लेकिन मुझे लगा कि ऐसा करना आपके लिए आसान नहीं होगा, इसलिए मैंने दीपक जी से सीन को पूरी तरह से हटाने के लिए कहा था।