अर्चना पूरन सिंह द्वारा शेयर किए वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके घर के गार्डन में सांप मिला था, लेकिन बगीचे मे रोज काम और वर्कआउट वॉकिंग जारी रहता है।
इसी वीडियो में वो अपनी मां से बात करती नजर आती है और कहती है कि अब सांप भी जानते हैं कि यहां लोग रहते हैं इसलिए वे परेशान नहीं करते हैं। उनकी मां ने बताया कि उन्हें दो-तीन बार दिखा। अर्चना पूरण सिंह ने तीन वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके गार्डन में सांप दिखा है।
हालांकि, जब से अर्चना ने सांप को देखा है जब से अपना वॉकिंग का रास्ता ही बदल दिया है। लेकिन घर के अन्य सदस्य गार्डन में ही पुश अप्स करते दिख रहे हैं। इसके अलावा उनकी मां भी फूलो के बीच बैठी हुई नजर रही है। यहां ढेर सारे अलग-अलग तरह के फूल हैं। वीडियो में अर्चना के बंग्लो का शानदार व्यू नजर आ रहा है, जिसमें हर तफ खूबसूरत पेड़-पौधे, बेहतरीन लॉन नजर आ रहा है।
अब अर्चना पूरन सिंह भी अन्य सेलब्रिटी की तरह सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करती रहती है। जिसके चलते वो के लिए वह लॉकडाउन स्टार बन गई है। अर्चना ने उन्हें बताया कि उनके वीडियोज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि आपसे ही सीखा है हंसाना।