यह भी पढ़ें
देश से विदेश तक इस एक्टर ने किया नाम रोशन, अपनी Wax Statue देखने पर हुए इमोशनलOTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
झूठी हंसी के पीछे की बताई वजह
जब अर्चना से पूछा गया कि वह बुरे चुटकुलों पर भी क्यों हंसती हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “अब ऐसा नहीं होता! पहले लोग कहते थे कि मैं बुरे चुटकुलों पर भी हंसती थी , मैं इससे खुश नहीं थी। तब क्या होता था कि अगर किसी चुटकुले में पंच नहीं था, तो वे (निर्माता) सोचते थे कि अर्चना की हंसी से वो पंच उठ जाएगा, लेकिन यह काम नहीं करता था। इस कारण से मेरी ट्रोलिंग भी हुई।”