TV न्यूज

कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह लगाती थी झूठे हंसी के ठहाके, वजह आ गई सामने

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में जज का रोल निभाती थी। वहीं कई बार अर्चना को ऐसे चुटकुलों पर भी हंसते हुए देखा गया था जो मजाकिया नहीं थे। ऐसे ही एक सवाल पर अर्चना ने रिएक्ट कर इसके पीछे की वजह बताई।

Mar 29, 2024 / 02:47 pm

Riya Chaube

हंसी के लिए फेमस हुई अर्चना

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और अन्य लोगों के साथ अपकमिंग कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने का एक्ससाइटमेंट से इंतजार कर रही हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अर्चना ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें शो में खराब चुटकुलों पर ‘नकली हंसी’ के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता था।


हंसी की वजह से अर्चना हुई फेमस
हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन में अर्चना ने अपने काम के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता था कि एक दिन मैं अपनी हंसी के लिए इतनी फेमस हो जाऊंगी। एक एक्टर के तौर पर मैंने हमेशा सोचा था कि मेरी एक्टिंग फेमस होगी, लेकिन देखिए नियति आपको कहां ले जाती है।”

यह भी पढ़ें
देश से विदेश तक इस एक्टर ने किया नाम रोशन, अपनी Wax Statue देखने पर हुए इमोशनल

OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें




झूठी हंसी के पीछे की बताई वजह
जब अर्चना से पूछा गया कि वह बुरे चुटकुलों पर भी क्यों हंसती हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “अब ऐसा नहीं होता! पहले लोग कहते थे कि मैं बुरे चुटकुलों पर भी हंसती थी , मैं इससे खुश नहीं थी। तब क्या होता था कि अगर किसी चुटकुले में पंच नहीं था, तो वे (निर्माता) सोचते थे कि अर्चना की हंसी से वो पंच उठ जाएगा, लेकिन यह काम नहीं करता था। इस कारण से मेरी ट्रोलिंग भी हुई।”

Hindi News / Entertainment / TV News / कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह लगाती थी झूठे हंसी के ठहाके, वजह आ गई सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.