TV न्यूज

अर्चना गौतम ने बताई बिग बॉस की सच्चाई, बताया कैसे होता है शो में सेलेक्शन !

Archana Gautam: सबका पसंदीदा शो बिग बॉस भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट हमेशा लाइमलाइट बटोरते नजर आते हैं। इन्ही में से एक हैं अर्चना गौतम। बिग बॉस से निकलने के बाद भी अदाकारा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब बिग बॉस को लेकर बातचीत के चलते ये फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

May 04, 2023 / 03:20 pm

Shweta Bajpai

Archana Gautam

Archana Gautam: अर्चना गौतम रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की पांच फाइनलिस्ट में से एक थीं। अर्चना गौतम भले ही ‘बिग बॉस 16’ जीत नहीं पाईं, लेकिन इन्होंने लोगों को खूब इंटरटेंन किया। बिग बॉस से निकलने के बाद भी अदाकारा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो बात-बात पर कंटेस्टेंट्स का ‘मोर बनाती’ नजर आती थीं। इन्होंने घर में अतरंगी हरकतों से अपनी एक खास जगह बनाई थी। अब एक बार फिर ये अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल अब इन्होंने बिग बॉस में सेलेक्शन प्रक्रिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान अर्चना गौतम ने बताया कि उनकी शो में एंट्री कैसे हुई थी और क्या प्रक्रिया थी। बातचीत के दौरान अर्चना से पूछा गया कि वो मेरठ के हस्तिनापुर से बिग बॉस में कैसे पहुंची?

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एक कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क किया था और बिग बॉस में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद उस कास्टिंग डायरेक्टर ने अर्चना का प्रोफाइल बिग बॉस तक पहुंचाया फिर बिग बॉस के दफ्तर से अर्चना को फोन कॉल आया और उन्हें कई राउंड के ऑडिशन से गुज़रना पड़ा।

यह भी पढ़ें

फैन ने बनाया Pathaan का स्टैचू

https://twitter.com/hashtag/ArchanaGautam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने आगे बताया कि ये इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें पांच राउंड क्लियर करने पड़े थे। इसके साथ ही उनकी बिग बॉस के हेड्स के साथ भी वीडियो कॉल पर मीटिंग हुई थी। इन सभी राउंड्स के बाद अर्चना को बिग बॉस हाउस का टिकट मिला। हालांकि उन्हें इसपर भरोसा नहीं हो रहा था।

आपको याद हो तो अर्चना ने बिग बॉस में कई मुश्किलों का सामना किया और हर मोड़ पर खुद को साबित करके दिखाया। अर्चना अपनी बात सीधे और सपाट तरीके से रखना अच्छे से जानती हैं।
https://twitter.com/hashtag/archanagautam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
‘बिग बॉस’ में अर्चना की यात्रा सबसे कठिन रही, लेकिन हर कदम पर उन्होंने अपना निडर और निर्भीक अंदाज फैंस को दिखाया इसीलिए वो आज भी फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें

Hera Pheri 3 के लिए सुनील शेट्टी ने बदला लुक

Hindi News / Entertainment / TV News / अर्चना गौतम ने बताई बिग बॉस की सच्चाई, बताया कैसे होता है शो में सेलेक्शन !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.