TV न्यूज

Anupamaa 15 July: छोटी अनु हुई घर से गायब, आज के शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Anupamaa 15 July: अनुपमा के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटी अनु घर से गायब हो जाएगी। लेकिन छोटी जब मिलेगी तो उसे जिस हालत में वो पाएंगे उसे देखकर सबके होश उड़ जाएंगे।

Jul 15, 2023 / 09:45 am

Priyanka Dagar

अनुपमा में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, छोटी अनु हुई घर से गायब

Anupamaa 15 July: टीवी सीरियल अनुपमा के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, बापूजी और काव्या कपाड़िया मेंशन से छोटी अनु को अपने साथ ले आएंगे। अनुज भी यह सोचकर राहत की सांस लेगा कि शाह निवास में अब काव्या और परिवार के बाकी लोगों के बीच न सिर्फ छोटी का मन लगा रहेगा, बल्कि वो लोग अच्छी तरह से छोटी की देखभाल भी कर लेंगे। उधर छोटी के शाह निवास पहुंचने के बाद लीला और डिंपल को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। डिंपल और लीला छोटी को लाए जाने के सख्त खिलाफ हैं। लीला कहेगी कि अगर छोटी को यहां पर कुछ हो गया तो हम ही बुरे बनेंगे और डिंपल भी उसकी बात का फुल सपोर्ट करेगी।
शाह निवास से गायब हो जाएगी छोटी अनु
इस बात पर बहस चल ही रही होगी कि तभी पता चलेगा कि छोटी अपने रूम में नहीं है। सबके हाथ-पांव फूलने लगेंगे क्योंकि सभी जानते हैं कि अनुज के लिए छोटी कितनी जरूरी है और उसके खोने की बात सुनकर वह गुस्से में पागल होने लगेगा। पूरा परिवार छोटी को तलाशने में लग जाएगा है और इसी बीच अनुज कपाड़िया को भी इस बात की खबर पहुंचा दी जाएगी है। अनुज शाह निवास पहुंचेगा और पूछेगा कि आखिरी बार छोटी का कहां देखा था? इसी बीच अनुज कपाड़िया को एक मैसेज आता है जिसे देखकर उसके होश उड़ जाएंगे।
अनाथ आश्रम में उड़ेंगे वनराज-अनुज के होश
अनुज कपाड़िया को पता चलेगा कि उसकी बेटी इस वक्त उसी अनाथ आश्रम में है जहां से वह और अनुपमा उसे लेकर आए थे। वनराज शाह और अनुज कपाड़िया बिना देर किए अनाथ आश्रम के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां पहुंच कर उनके होश उड़ जाएंगे। अनुज कपाड़िया देखेगा कि छोटी अनुपमा की गोद में है खुश है। वनराज शाह एक छोटी सी क्लिप रिकॉर्ड करके शाह निवास भेज देगा ताकि सबकी जान में जान आए। इधर अनुज के होश फाख्ता हैं। छोटी के दूसरे रूम में जाने पर अनुज कपाड़िया पूछेगा कि तुम अमेरिका नहीं गईं? वनराज भी कई सवाल करेगा लेकिन अनुपमा चक्कर खाकर गिर पड़ेगी।
गुरु मां का तांडव शुरू, अनु के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें
अनुज उसे संभालेगा और तब दबी हुई आवाज में अनुपमा कहेगी कि “घर ले चलिए”। अनुपमा की बात सुनकर और उसकी हालत देखकर अनुज और वनराज घबरा जाएंगे और फौरन ही वहां से निकलने की तैयारी करेंगे। उधर शाह निवास में जब सबको ये पता चलेगा कि अनुपमा इस बार भी अमेरिका नहीं जा पाई है तो उनके मन में भी हजारों सवाल होंगे। सब एक दूसरे से अपना ओपिनियन देना और अपने कयास लगाना शुरू करेंगे। अब देखना होगा कि अनुपमा की जिंदगी में परेशानियां बढ़ाने के लिए गुरु मां मालती देवी क्या करती हैं। शो से जुड़े बाकी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए राजस्थान पत्रिका के साथ।

Hindi News / Entertainment / TV News / Anupamaa 15 July: छोटी अनु हुई घर से गायब, आज के शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.