राखी दवे का उतरा बेटी किंचल पर गुस्सा
अनुपमा की तबीयत की खबर सुन किंचल रिजॉर्ट आ जाती है। अनुपमा की चिंता करता देख किंचल की मां राखी दवे उन्हें कहती हैं कि वो अनुपमा के लिए अपने पापा को छोड़ आईं। किंचल कहती हैं कि पापा बिल्कुल हैं, लेकिन अब अनुपमा मां को उनकी जरूरत है। ये सुनकर राखी गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि अब उनकी सास काव्या है और उस पर फोक्स करें।
किंचल कहती हैं कि बेशक काव्या की सास हैं, लेकिन अनुपमा उनकी मां है। राखी दवे कहती हैं कि फिर वो उनकी कौन हैं? किंचल अपनी मां को समझाती हैं कि काव्या के एक्शन पर ही सबका रिएक्शन होता है। किंचल को ऐसे देख राखी दवे परेशान हो जाती हैं।
Anupama 5th June 2021 Written Updates: अनुपमा की बिगड़ी तबीयत, सुहागरात पर काव्या को छोड़ वनराज पहुंचे पहली पत्नी के पास
अनुपमा की हुई सर्जरी
काव्या अस्पताल पहुंचती हैं और डॉक्टर अद्वैत से पूछती हैं कि वनराज यहां हैं। ये सुनकर डॉक्टर अद्वैत काफी हैरान हो जाते हैं। डॉक्टर अद्वैत कहते हैं कि उन्हें लगा था कि वो पूछेंगी कि अनुपमा कैसी हैं? डॉक्टर अद्वैत बतातें हैं कि वनराज ने अनुपमा को खून दिया है। ये बात जानकर काव्या गुस्से में अस्पताल से चलीं जाती हैं। तभी डॉक्टर अद्वैत वनराज और समर को बतातें हैं कि अनुपमा की सर्जरी सेक्सफुल हो गई हैं। जिसे सुनकर पूरा परिवार खुश हो जाता है।
शादी के पहले ही दिन हुआ काव्या-वनराज का झगड़ा
पूरी रात अस्पताल में अनुपमा के साथ वनराज के रोकने पर काव्या उन पर काफी गुस्सा होती हैं। जैसे ही वनराज घर आते हैं। काव्या उन्हें ताने देने लगती हैं। वनराज काव्या से पूछते हैं कि क्या वो अस्पताल आई थीं। काव्या और वनराज के बीच बहुत बहस होती है। जिसकी आवाज़ बाहर आने लगती है। राखी दवे ये देखकर मस्ती करने लगती हैं। जिसे सुनकर परिवार वाले भी छुटकी लेने लगते हैं।
Anupama 4Th June 2021 Written Updates: काव्या की हरकतों के चलते परिवार ने छोड़ा वनराज का साथ, बेटे को छोड़ पहुंचे अनुपमा के घर
काव्या की पहली रसोई
एक ओर जहां अनुपमा अस्पताल में एडमिट हैं। वहीं दूसरी ओर काव्या अपनी ही दुनिया में खोई हुई हैं। काव्या शादी के बाद अपनी पहली रसोई बनाती हैं और खीर बनाते हुए उनकी खीर जल जाती है। खीर जलने की बू बॉ तक पहुंची और स्वीट संग काव्या को लेकर बात करने लगती हैं। काव्या अपनी बनाई खीर को बाबू जी के पास लाती हैं और बाबू जी भी उन्हें शगुन देते हैं। जिसके बाद बाबू जी खीर को तुलसी के सामने रख देते हैं। ये देख काव्या गुस्सा हो जाती हैं और बाबू जी संग बदतमीजी करने लगती हैं। ये देख बाबू जी को काव्या को क्रोध करने की सलाह देते हैं। जिसे देखकर लीला काफी खुश हो जाती हैं और खुशी में बाबू जी को गुलाब देती हैं।
अनुपमा की बिगड़ी हालत
सर्जरी कराने के बाद डॉक्टर अद्वैत बतातें है कि अनुपमा ठीक हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही अनुमपा की तबीयत बिगड़ना शुरू हो जाती है। ये देख समर काफी परेशान हो जाता है। डॉक्टर अद्वैत समर को बाहर भेजते हैं और डॉक्टर्स के साथ अनुपमा की जांच करने लगते हैं। आईसीयू के बाहर खड़े होकर समर मां अनुपमा को देख ही रहा होता है कि तभी वनराज आ जाता है। वनराज समर से पूछता है कि अनुपमा ठीक है। तभी समर रोने लगता है और वनराज देखते हैं कि अनुपमा की हालत बिगड़ती जा रही है। जिसे देखने के बाद समर और वनराज अनुपमा को होश में लाने की कोशिश में जुट जाते हैं।
( Pre– अनुपमा की सर्जरी की बाद ही उनकी तबीयत और खराब हो जाती है। जिसे देख वनराज और समर काफी परेशान हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर काव्या वनराज पर गुस्सा होती हैं और एक बार बाबू जी संग बदतमीजी करने लगती हैं। )