किंजल आगे कहती हैं कि ‘यहां सब खुश रहते हैं. सबही साथ में जश्न मनाते हैं हर त्योहार मनाते हैं, लेकिन राखी उन लोगों की खुशियां क्यों नहीं देख सकती’. किंजल की ये बात सुनते हुए समर, हसमुक और लीला काफी खुश हो जाते हैं. इसके बाद राखी किंजल से कहती है कि ‘उसे शाह हाउस में रहने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अगर अनुपमा यहां नहीं रहेगी तो उसके लिए प्रेगनेंसी संभालना काफी मुश्किल हो जाएगा’. साथ ही वो कहती है कि ‘अपनी ईगो को छोड़कर वो इस बात को मान ले कि अनुपमा के अलावा किंजल की देखभाल कोई नहीं कर सकता’. इसके बाद किंजल राखी को इस बात का विश्वास दिलाती है कि ‘अगर कभी भी वो अनकम्फर्टेबल महसूस करेगी तो वो उससे मिलने आएगी’.
अपने देसी अंदाज में साड़ी का पल्लू लहराती नजर आईं सपना चौधरी, फैंस हार रहे दिल
लीला को राखी की बात सही लगती हैअनुपमा इस बात को सुनने के बाद काफी हैरान रह जाती है. इसके बाद राखी शाह से कहती है कि ‘वो अब से उनसे मिलने आती रहेगी और उसे कोई नहीं रोक सकता’. हसमुक अनुपमा से किंजल को उसके कमरे में ले जाने के लिए कहता है. लीला किंजल के लिए जूस बनाने जाती है. काव्या लीला से उसके लिए भी एक जूस का गिलास लाने के लिए कहती है. इस बाद से लीला चिढ़ जाती है. इसके बाद लीला सोचती है कि राखी जो बोल रही है वो सही है और अनुपमा की मौजूदगी में किंजल ठीक रहेगी. इसके बाद अनुपमा परितोष से टकराती है. वो उसे हसमुक की तरह एक अच्छा पिता बनने की सलाह देती है. वो उससे कहती है कि ‘अगर कोई परेशानी है या कोई बात उसको तंग कर रही है तो वो शेयक कर सकता है’.
परितोष ने अनुपमा को विश्वास दिलाया. इसके बाद किंजल परितोष के साथ अपने एक्साइटमेंट को शेयर करती हैं. परितोष किंजल को ये कहकर झटका देता है कि ‘वो अभी पटेर्नेटी को अपनाने के लिए तैयार नहीं है’. शाह किंजल और परितोष के बच्चे के नाम को चुनाव कर लेते हैं. वहीं किंजल परितोष की इस बात से काफी दुखी होती है. परितोष किंजल से कहता है कि ‘वो एक पिता की जिम्मेदारी लेने के लिए अभी तैयार नहीं है’, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. किंजल बच्चे को दुनिया में लाने का फैसला करती है. परितोष किंजल से कहता है कि ‘तब उससे कुछ भी उम्मीद न करे’.
इसके बाद वनराज शाह से कहता है कि ‘किंजल और परितोष का बच्चा उसके साथ ही खेलेगा’. काव्या वनराज से पूछती है कि ‘बच्चा उसके साथ क्यों नहीं खेलेगा?’ लीला काव्या को भी मां बनने के लिए कहती है. काव्या लीला से वनराज से बात करने को कहती है. इसके बाद परितोष और किंजल आपस में बहस करने लगते हैं. यहां अनुपमा और वनराज पहली बार माता-पिता बनने के अपने अनुभव साझा करते हैं. प्रॉक्सी से दादा बनकर अनुज खुश हो जाता है. अनुपमा और वनराज को सामान्य रूप से बात करते देखकर लीला खुश हो जाती है.