राखी दवे की हुई एंट्री
काफी लंबे समय से शो में किंचल की मां राखी दवे नज़र नहीं आ रही थीं, लेकिन एक बार फिर से शो में उनकी एंट्री हो चुकी है। काव्या अपनी शादी की तैयारियों में जुटी होती है। तभी राखी दवे आ जाती हैं और उन्हें सुनाने लगती है। राखी दवे को देख बॉ भी हैरान हो जाती हैं। राखी दवे कहती हैं कि वह काव्या और वनराज की शादी को अटैंड करने के लिए आईं हैं।
Anupama 27th May 2021 Written Updates: काव्या-अनिरुद्ध का हुआ तलाक, जल्द होगी अब वनराज की शादी
नहीं करना चाहते वनराज शादी
वनराज अनुपमा के पास आते हैं और उनसे कहते हैं कि काश वो अपना तलाक लेने का फैसला बदल लेती। तो आज वह इन हालतों में नहीं होती। वनराज कहते हैं कि वह अब काव्या से शादी नहीं करना चाहते हैं। अनुपमा वनराज को समझाती हैं कि वह जो बात वह उनसे कर रहे हैं। वो उन्हें काव्या से करनी चाहिए हैं। तभी राखी दवे आती हैं और वनराज की टांग खिंचाई करने लगती हैं। जिसके बाद अनुपमा उन्हें समझाती हैं कि कुछ ऐसा ना करें जिससे किसी को बुरा लगे। लेकिन राखी दवे कहती हैं कि वह तो मजे लेने आईं हैं और लेकर रहेंगी।
काव्या-वनराज का सजा मंडप
डॉक्टर अद्वैत काव्या और वनराज की शादी का मंडप सजाते हैं। जिसे देख पूरा परिवार काफी हैरान हो जाता है। डॉक्टर अद्वैत की तैयारियों को देख काव्या बहुत खुश हो जाती है। जब वह पाखी से मंडप की तस्वीर खींचने को कहती हैं तो सभी उन्हें इग्नोर करने लगते हैं। काव्या मंडप में दीया जलाने को कहती हैं तो बॉ और स्वीटी भी उनकी बातों को अनसुना कर देती हैं। जिसे देख काव्या काफी नाराज़ होती जाती है। काव्या को मंडप में छोड़ वनराज और उनका पूरा परिवार वहां से चला जाता है। जिसके बाद अकेले ही काव्या मंडप में बैठने चली जाती है और दीया जलाती हैं।
काव्या को भटकाने में लगी राखी दवे
राखी दवे काव्या से कहती हैं कि उन्होंने काफी अच्छा किया कि उन्होंने वनराज को सोचने का मौका नहीं दिया। राखी बताती हैं कि वनराज अभी भी शादी को लेकर काफी कन्फ्यूज्ड हैं। जिसे सुनकर काव्या काफी भड़क जाती हैं। काव्या कहती हैं कि बेशक वनराज अपने पुरानें बंधनों में बंधा हुआ हो, लेकिन नया रिश्ता जुड़कर रहेगा। काव्या को मंडप में बैठ देख वनराज काफी परेशान हो जाता है।
Anupama 25th May 2021 Written Updates: पुराने अवतार में नज़र आए वनराज, अनुपमा का जोड़ा डॉक्टर अद्वैत संग नाम
वनराज को दी बेटे तोषो ने सलाह
काव्या संग शादी की बात को लेकर वनराज काफी परेशान हो जाते हैं। जिसकी वजह से उनका सिर दर्द हो जाता है। वह बाम ढूंढ रहे होते हैं,लेकिन उन्हें मिलता नहीं । तभी उनके पास तोषो आता है और पिता को बाम ढूंढ कर देता है। साथ ही तोषो को पिता वनराज को सलाह देते हुए कहता है कि वह उनकी कन्फयूजन को मिटा नहीं सकता है। लेकिन वह अभी भी वह अपनी गलती को करने से रोक सकते हैं।