scriptAnupama : अनुपमा में बढ़ते ट्विस्ट को लेकर परेशान हुए लोगों, वनराज अनुपमा और अनुज के बीच बढ़ा रहा दूरियां! | Anupama 10 March 2022 Written Update | Patrika News
TV न्यूज

Anupama : अनुपमा में बढ़ते ट्विस्ट को लेकर परेशान हुए लोगों, वनराज अनुपमा और अनुज के बीच बढ़ा रहा दूरियां!

Anupama Spoiler Alert : टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ हर दिन एक-एक मोड़ आते दिखाई दे रहे हैं. किंजल की प्रेग्नेंसी के बीच अनुज ने भी बिजनेस की दुनिया में वापसी कर ली है. इस खबर की जानकारी जब राखी दवे जब वनराज को देती है, तो वो परेशान हो जाता है. आगे क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

Mar 10, 2022 / 10:21 am

Vandana Saini

anupama.jpg

अनुपमा में बढ़ते ट्विस्ट को लेकर परेशान हुए लोगों, वनराज अनुपमा और अनुज के बीच बढ़ा रहा दूरियां!

अनुपमा 10 मार्च 2022 : टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में हर दिए मेर्कस ऐसे-ऐसे ट्विस्ट ला रहे हैं कि सीरियल देखने वाले दर्शक भी इसका पूरा लुफ्त उठा रहे हैं. सीरियल में राखी दवे की घर वापसी लेकर अनुज का एक बार फिर बिजनेस की दुनिया में लौट आने तक सभी की नजरे आने वाले एपिसोड पर लगी रहती हैं. किंजल की प्रेग्नेंसी की वजह से जहां शाह हाउस के घर वाले काफी खुश हैं तो वहीं परितोष बच्चे की जिम्मेदार से पीछे हट रहा है. इतना ही नहीं किंजल की प्रेग्नेंसी के चलते ही अनुपमा की जिंदगी में मानो भूचाल सा आ गया है.
किंजल की प्रेग्नेंसी बढ़ा रही अनुपमा की मुश्किलें

अनुपमा की हर दिन की जिंदगी में अब दिक्कतें आनी शुरू हो गई हैं. इस बीच राखी दवे भी शाह हाउस में कुछ न कुछ हंगामा मचा कर सभी को परेशान करने की कोशिशों में लगी रहती है. उसने वनराज के कानों में अनुज की फिर से बिजनेस में कदम रखनी की खबर डालकर उसको परेशानी में डाल दिया है, जिसके बाद वनराज भी अनुज को अनुपमा से अलग करने की पूरी कोशिश करने में लग गया है. अनुज और अनुपमा की डेट के बीच में वनराज अनुज को कॉल करके ताने मारते हुए ‘ऑल द बेस्ट’ कहता है.
यह भी पढे़ं: ‘लॉक अप’ में रहने के लिए ‘कच्चा बादाम’ फेम अंजली अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी की फीस जान चौंक जाएंगे आप, बाकी के कंटेस्टेंट से ज्यादा हैं इनकी फीस

अनुपमा के इंतजार में अनुज रहता है भूखा

अनुपमा और किंजल जब डॉक्टर के पास से घर वापस आते हैं तो राखी दवे इमोशनल हो कर किंजल के पास रहने की बात कहती है. इस बात पर अनुपमा कहती है कि वो अगली बार किंजल के चेकअप के लिए राखी दवे को भी साथ में डॉक्टर के पास लेकर जाएंगे. इसके बाद अनुपमा घर से निकलीत हैं सीधा अनुज के पास पहुंच जाती है. उसे काफी देरी हो चुकी थी, इसलिए वो अनुज के सामने रोने लगते हैं और सॉरी कहने लगती है. अनुज अनुपमा को चुप कराता है. इसके बाद दोनों साथ में डिनर करते हैं. इसी बीच वनराज अनुपमा को कॉल करके शाह हाउस बुला लेता है.
क्या अपनी जिम्मेदारियों का पल्लू खोल पाएगी अनुपमा

वो फोन पर कहता है कि किंजल बेहोश हो चुकी है, वो घर आ जाए और वो ये सब अनुज और अनुपना को दूर करने के लिए करता है. इसके बाद अनुपमा और अनुज शाह हाउस पहुंचते हैं. वनराज अनु को जल्दी जल्दी घर में बुलाता है, लेकिन वो अनुज को देखते ही मुंह बना लेता है. अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज जबरदस्ती अनुपमा को शाह हाउस में रोक लेता है और अनुपमा अनुज के सामने अपनी जिम्मेदारियों का पल्लू घर के गेट से बांध देती है, जिसे अनुज खोल देता है.

Hindi News / Entertainment / TV News / Anupama : अनुपमा में बढ़ते ट्विस्ट को लेकर परेशान हुए लोगों, वनराज अनुपमा और अनुज के बीच बढ़ा रहा दूरियां!

ट्रेंडिंग वीडियो