अनुपमा की हर दिन की जिंदगी में अब दिक्कतें आनी शुरू हो गई हैं. इस बीच राखी दवे भी शाह हाउस में कुछ न कुछ हंगामा मचा कर सभी को परेशान करने की कोशिशों में लगी रहती है. उसने वनराज के कानों में अनुज की फिर से बिजनेस में कदम रखनी की खबर डालकर उसको परेशानी में डाल दिया है, जिसके बाद वनराज भी अनुज को अनुपमा से अलग करने की पूरी कोशिश करने में लग गया है. अनुज और अनुपमा की डेट के बीच में वनराज अनुज को कॉल करके ताने मारते हुए ‘ऑल द बेस्ट’ कहता है.
अनुपमा और किंजल जब डॉक्टर के पास से घर वापस आते हैं तो राखी दवे इमोशनल हो कर किंजल के पास रहने की बात कहती है. इस बात पर अनुपमा कहती है कि वो अगली बार किंजल के चेकअप के लिए राखी दवे को भी साथ में डॉक्टर के पास लेकर जाएंगे. इसके बाद अनुपमा घर से निकलीत हैं सीधा अनुज के पास पहुंच जाती है. उसे काफी देरी हो चुकी थी, इसलिए वो अनुज के सामने रोने लगते हैं और सॉरी कहने लगती है. अनुज अनुपमा को चुप कराता है. इसके बाद दोनों साथ में डिनर करते हैं. इसी बीच वनराज अनुपमा को कॉल करके शाह हाउस बुला लेता है.
वो फोन पर कहता है कि किंजल बेहोश हो चुकी है, वो घर आ जाए और वो ये सब अनुज और अनुपना को दूर करने के लिए करता है. इसके बाद अनुपमा और अनुज शाह हाउस पहुंचते हैं. वनराज अनु को जल्दी जल्दी घर में बुलाता है, लेकिन वो अनुज को देखते ही मुंह बना लेता है. अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज जबरदस्ती अनुपमा को शाह हाउस में रोक लेता है और अनुपमा अनुज के सामने अपनी जिम्मेदारियों का पल्लू घर के गेट से बांध देती है, जिसे अनुज खोल देता है.