scriptAnju Nasrullah: पाकिस्तान गई अंजू ने फातिमा बनकर नसरुल्ला से की शादी, फिल्मी स्टाइल में कराया वीडियो शूट, देखें यहां | Anju went to Pakistan and married Nasrulla by becoming Fatima | Patrika News
TV न्यूज

Anju Nasrullah: पाकिस्तान गई अंजू ने फातिमा बनकर नसरुल्ला से की शादी, फिल्मी स्टाइल में कराया वीडियो शूट, देखें यहां

Anju Nasrullah Love Story: भारत से पाकिस्तान पहुंची भारतीय लड़की अंजू और दीरबाला के नसरुल्ला ने शादी कर ली है। सूत्रों का दावा है कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया। इसी बीच अंजू और नसरुल्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Jul 25, 2023 / 04:56 pm

Adarsh Shivam

Anju Nasrullah

अंजू और दीरबाला के नसरुल्ला ने शादी कर ली है

Anju Nasrullah Love Story: भारत से अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई अंजू सुर्खियों में है। जिस तरह पाकिस्तान की सीमा पार कर सीमा हैदर भारत आई है उसी तरह अंजू भी चर्चा का विषय बनी हुई है। अंजू ने नसरुल्ला से दीर के कोर्ट में जाकर शादी कर ली है।
अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया। अंजू और नसरुल्ला की शादी दीर अपर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई। शादी के बाद सोशल मीडिया पर ‘नसरुल्ला वेड्स अंजू’ टाइटल से एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें दोनों शानदार पोज देते नजर आ रहे हैं।
अंजू ने पाकिस्तान जाने के बारे में मां और बहन को बता दिया था
वीडियो में दोनों पहाड़ों में नजर आ रहे हैं जिसमें वे दोनों हाथ पकड़कर चलते और एक साथ बैठे नजर आ रहे है। हालांकि पहले जारी वीडियो में अंजू ने कहा था कि उसकी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है। पाकिस्तान जाने के बारे में उसने मां और बहन को बता दिया था।



https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mrlc7



बच्चों के साथ लगातार संपर्क में है, लेकिन पति से संबंध अच्छे नहीं हैं। दोनों एक ही फ्लैट में रहते हैं, लेकिन कमरे अलग-अलग हैं। वापस आने के बाद वह पति से अलग अपने बच्चों के साथ रहेगी। वह पाकिस्तान में कानूनी तरीके से आई है और दो-तीन दिन में वापस लौट आएगी। लेकिन वो वहां नसरुल्ला से शादी कर ली है।



https://twitter.com/hashtag/Anju?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह से हुई दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके बाद अंजू बिना बताए अपने पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान चली गयी, अभी वो वही है। इतना ही नहीं अंजू ने अपना नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया है। सोशल मीडिया पर ‘नसरुल्ला वेड्स अंजू’ टाइटल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Anju Nasrullah: पाकिस्तान गई अंजू ने फातिमा बनकर नसरुल्ला से की शादी, फिल्मी स्टाइल में कराया वीडियो शूट, देखें यहां

ट्रेंडिंग वीडियो