TV न्यूज

अनिरुद्धाचार्य महाराज का वीडियो वायरल, हाथ जोड़कर सनातनियों से मांग रहे माफी

Aniruddhacharya Bigg Boss 18: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने वीडियो जारी करके सबसे माफी मांगी है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

मुंबईOct 10, 2024 / 03:51 pm

Gausiya Bano

सलमान खान के शो का हिस्सा बनने पर अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को अपनी एक हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए सबसे माफी मांगी है। दरअसल, अनिरुद्धाचार्य हाल ही में बिग बॉस 18 का हिस्सा बने थे, जिसके बाद से ही उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं। इससे पहले भी अनिरुद्धाचार्य को शो में आने के लिए ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने यह कहकर शो को ठुकरा दिया था कि सलमान खान का शो सनातन धर्म के खिलाफ है। हालांकि, अब जब वह बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर में नजर आए तो सभी दंग रह गए। अनिरुद्धाचार्य का बिग बॉस 18 से वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी मामले को लेकर अब अनिरुद्धाचार्य ने सबसे माफी मांगी है।

अनिरुद्धाचार्य ने वीडियो में क्या कहा?

अनिरुद्धाचार्य ने बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने पर अब एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य कहते हैं, “अगर मेरे उस बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दस सारे सनातनियों से क्षमा मांगता है। आप जरूर क्षमा करिएगा क्योंकि मेरे वहां जाने का अपदेश सिर्फ सनातन का प्रचार करना था…।” अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, “मैं एक बार फिर आपसे कह दूं कि करोड़ो बार आपसे क्षमा मांगूंगा, लेकिन एक बात फिर कहूंगा कि मैंने कहा था कि मैं बिग बॉस में नहीं जाऊंगा, मैं बिग बॉस में नहीं गया… बिग बॉस के जो अंदर जाने वाले अतिति हैं 18, मैं उनका हिस्सा नहीं रहा। मैं अतिथि के रूप में सिर्फ आशीर्वाद देने गया था…।”
यह भी पढ़ें

रतन टाटा के निधन से बॉलीवुड में छाया मातम, बड़े से बड़े सेलेब्स ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

अनिरुद्धाचार्य ने अपनी बात खत्म करते हुए वीडियो में आगे कहा, “अतिथि के रूप में जाकर मैंने सबको गीता के बारे में बताया। अच्छी बातें की। अगर मेरे गीता देने से, अगर गीता का प्रचार करने से, जितने लोग वहां आए सबने राधे-राधे कहा, अगर इन सब चीजों से किसी सनातनी की भावनाएं आहत हुई है तो बार-बार, करोड़ों बार ये दास क्षमाप्रार्थी है। आप निश्चिंत रहें, जब तक ये सांस रहेगी तब तक सनातन की ही बात करूंगा।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / TV News / अनिरुद्धाचार्य महाराज का वीडियो वायरल, हाथ जोड़कर सनातनियों से मांग रहे माफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.