‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बी के बारे में फराह खान यह बताते नजर आ रही है कि क्यों अमिताभ बच्चन को सेट पर उन्होंने डांट लगाई थी।
बिग बी ने दीपिका से किया सवाल –
इस एपिसोड की एक छोटी सी क्लिपिंग सोनी एंटरटेनमेंट की ओर से शेयर की गई है. जिसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका से पूछते हैं कि क्या आपको कभी फराह ने डांटा है। इस पर दीपिका कहती हैं कि एक बार नही बल्कि बहुत बार डांटा है इन्होंने। तब अमिताभ ने अपनी बात का खुलासा करते हुए बताया हैं कि कैसे एक गाने की कोरियोग्राफी के दौरान जब अमिताभ एक स्टेप ठीक से नहीं कर पा रहे थे इस पर फराह ने उनसे कहा – ‘Eh get it right. What do you think you are’? ठीक से करो, क्या समझते हो खुद को?