शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह भी एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन जी को 500 रुपये तनख्वाह मिलती थी। एक बार उन्हें स्कूल में स्पोर्ट्स क्लब का मेंबर बनने के लिए 2 रुपये जमा कराने थे। जब अमिताभ ने पिता से पैसे मांगे तो उनके पास उन्हें दो रुपये देने तक के पैसे नहीं थे। इस दौरान बिग ने कला के क्षेत्र में उनकी रूचि को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही कैमरे के सामने रहने का बड़ा शौक था।
एक बार जब उनके पिता रूस जा रहे थे। तो उन्होंने जब अमिताभ से पूछा कि वह उनके लिए वहां से क्या लाएं? लेकिन कुछ महंगी चीज़ मत मांग लेना। तब अमिताभ ने उनसे एक कैमरे को लाने की बात कही। जिसके बाद उनके बाबू जी रूस से उनके लिए कैमरा लाए। जिसकी अहमियत उनके लिए आज भी बहुत है। बिग ने बताया कि उन्होंने आज भी वह कैमरा संभाल कर रखा हुआ है। आपको बता दें शो कौन बनेगा करोड़पति को पूरे 20 साल हो चुके है। लॉकडाउन के बीच शो को फिर से शुरू किया गया है। जहां मेकर्स ने कई बदलाव किए हैं।