14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC Registration में पूछा गया खिलाड़ी शेफाली वर्मा से जुड़ा चौथा सवाल, क्या दे पाएंगे जवाब?

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने केबीसी रजिस्ट्रेशन (KBC Registration) के लिए पूछा चौथा सवाल शेफाली वर्मा (Shafali Verma) से जुड़ा है सवाल

2 min read
Google source verification
amitabh.jpg

नई दिल्ली। कोरोना ने देश दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है, पूरे बॉलीवुड में सन्नाटा पसरा है फिल्मों और टीवी सीरियल्स के प्रोडक्शन का काम बंद पड़ा है, ऐसे में बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन का द्वारा होस्ट किया जाने वाला लोकप्रिय क्विज शो “कौन बनेगा करोड़पति” (Kaun Banega Crorepati) के अगले सीजन की शुरुआत हो गई है, इस इंफोटेनमेंट कैटेगेरी के कार्य क्रम के लिए अमिताभ बच्चन ने कहा है कि ये गेम आज के माहोल के लिए ज्यादा मायने रखता है। आज पूरी दुनिया में संकट के बादल मंडरा रहे हैं लेकिन ऐसे में भी ज़िंदगी का पहिया आखिर घूम ही रहा है, उन्होंने कहा कि जब इस विभीषिका के बावजूद देश पूरी तरह से बंद नहीं हुआ, लोग भले घरों में रहे लेकिन सामाजिक दायारा कम नहीं हुआ भले वर्चुअल दुनिया में लोग सैर करते रहे, फिर भला ज्ञान के प्रवाह को कैसे रोका जा सकता है। और यह खेल कैसे बंद होगा? बिग-बी ने इस दौरान शो में शामिल होने के लिए सवालों के राउंड का चौथा सवाल पूंछा इन सवालों के माध्यम से ही (KBC Registration) के साथ पार्टिसिपेंड्स का चुनाव होगा। केबीसी सीजन-12 (KBC 12) में जाने का रास्ता इन्हीं सवालों से हो कर गुजरेगा। आपको बतादें चौथा सवाल देश की जानी-मानी युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) से रिलेटेड पूछा गया।

विदित हो अमिताभ बच्चन द्वारा संचालित केबीसी सीजन-12 से रिलेटेड एक वीडियो को चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जिसमें महानायक अपने निराले अंदाज में हस्त रेखाओं पर चर्चा करते नज़र आते हैं। इसमें वो कहते हैं कि हाथों की लकीरों से नहीं बल्कि सपनों की उड़ान से किस्मत बनती है। सवाल पूछने के क्रम में उन्होंने पार्टिसिपेंड्स से कहा कि पूंछे गए सवालों का सही जवाब दे कर अपने तकदीर की किताब में सपनों की लाइन खींचिये'.

इसी कड़ी में बिग-बी ने चौथा सवाल पूछा '2020 में आयोजित किस खेल के विश्व कप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारत की ओर से भाग लिया था'। उन्होंने इसके लिए चार ऑप्शन दिए जो निम्न लिखित हैं- A) हॉकी, B) कुश्ती, C) क्रिकेट, D) बैडमिंटन. इस सवाल का सही जवाब है- C) क्रिकेट.

इन सवालों का जवाब 509093 इस नंबर पर भेजने को कहा। जिसमें केबीसी लिखने के बाद स्पेस देकर जवाब के लिए (A,B,C or D) लिखने को कहा गया। इसके साथ ही उम्र और जेंडर के लिए M for male, F for female and O for others) निर्देश दिया।