![ali asgar](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/02/03/ali_asgar_woman_4076788-m.png)
महिला किरदार के बारे में अली ने बताया, मैं इस किरदार से ऊब गया हूं क्योंकि मुझे अब कोई नया प्रस्ताव नहीं मिलता है। इसमें कुछ नयापन नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह कुछ अलग करना चाहते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ में भी अली उनके साथ थे। इस शो से ही कपिल को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
![ali asgar](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/02/03/ali_asgar_woman_rol_4076788-m.png)