scriptअली असगर ने बया किया अपना दर्द, बोले- ‘ये काम करते-करते थक गया हूं’ | ali asgar says i am bored playing women role | Patrika News
TV न्यूज

अली असगर ने बया किया अपना दर्द, बोले- ‘ये काम करते-करते थक गया हूं’

महिला किरदार के लिए अली ने बताया, मैं इस किरदार से ऊब गया हूं क्योंकि मुझे अब कोई नया प्रस्ताव नहीं मिलता है…

Feb 03, 2019 / 02:36 pm

Shaitan Prajapat

ali asgar

ali asgar

अभिनेता और कॉमेडियन अली असगर कई हास्य कार्यक्रमों में महिला किरदार के रूप में नजर आ चुके हैं। कपिल शर्मा के शो में दादी का रोल प्ले करने वाले अली असगर रातों-रात स्टार बन गए। इसके अलावा वह कई मौकों पर भी महिलाओं की भूमिका करते नजर आए। लंबे समय से महिला का किरदार करते आ रहे अली का कहना है कि वह अब इस किरदार से ऊब गए हैं। उनका कहना है कि वह इस रोल से बाहर आना चाहता हैं।

ali asgar

महिला किरदार के बारे में अली ने बताया, मैं इस किरदार से ऊब गया हूं क्योंकि मुझे अब कोई नया प्रस्ताव नहीं मिलता है। इसमें कुछ नयापन नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह कुछ अलग करना चाहते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ में भी अली उनके साथ थे। इस शो से ही कपिल को दर्शकों का खूब प्यार मिला।

ali asgar
आपको बता दें कि अली असगर ‘एफआईआर’ और ‘जीनी और जूजू’ जैसे हास्य कार्यक्रमों में काम करते रहे हैं। ये सीरियल फैंस को काफी पसंद भी आ रहे हैं। अली जल्द ही हॉरर फिल्म ‘अमावस’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म उनके साथ नरगिस फाखरी और सचिन जोशी भी नजर आएंगे और फिल्म 8 फरवरी को प्रर्दिशत होगी।

Hindi News / Entertainment / TV News / अली असगर ने बया किया अपना दर्द, बोले- ‘ये काम करते-करते थक गया हूं’

ट्रेंडिंग वीडियो