15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार ने लगाई कृष्णा अभिषेक की क्लास, बोले- ‘मामा का नाम लेकर लूटते हो पैसा’

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गुड न्यूज' जल्द रिलीज होने वाली है यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

2 min read
Google source verification
akshay-kumar.jpg

नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है। यह फिल्म अब जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज में महज सात दिन बचे हैं। ऐसे में 'गुड न्यूज' फिल्म की स्टारकास्ट एक शो में जा पहुंचीं। इस शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया। इसके साथ ही गोविंदा (Govinda)से जुड़ी ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर कृष्णा अभिषेक(Krishna Abhishek) चुप हो गए।

इस शो में पहुचने के बाद अक्षय कुमार((Akshay Kumar)) ने अपनी टीम के साथ मिलकर काफी मस्ती की। इसके बाद अक्षय कुमार नें कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की क्लास लेते हुए बताया- क्या होता है भांजा मसाज।' यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में अक्षय कुमार बता रहे हैं- 'एक होता है भांजा मसाज। भांजा मसाज में एक मामा होता है जो फिल्म इंडस्ट्री में मेहनत करता है और नाम कमाता है। उसके बाद एक सुस्त भांजा आता है। जो उस मामा का नाम ले लेकर लोगों से पैसे लूटता है।' अक्षय कुमार की यह बात सुनकर कृष्णा अभिषेक सहित सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
'गुड न्यूज' फिल्म की बात करें, तो इसमें अक्षय के अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया था। फिलहाल देखना होगा दर्शकों की कसौटी पर यह फिल्म कितनी खरी उतरती है।