
akshay-kumar-performs-stunts-in-khatron-ke-khiladi-finale
अक्षय कुमार टीवी सीरियल खतरों के खिलाड़ी के ग्रेंड फिनाले में शिरकत करने जा रहे हैं। हाल में अक्षय ने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझी की है। साथ ही चैनल ने भी कुछ पोस्ट्स के माध्यम से यह कन्फर्म किया है कि अक्षय की मौजूदगी में शो दिलचस्प होने वाला है। सेट से सामने आईं अक्षय कुमार की तस्वीरों से साफ है कि वो आग से जुड़ा कोई स्टंट करते नजर आएंगे। जो तस्वीरें हमारे हाथ लगी हैं, उनमें अक्की के चारों और आग नजर आ रही है। इस तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि एक्टर के पीछे जलती हुई कार उड़ रही है। अक्षय कुमार न केवल सेट पर स्टंट परफॉर्म करेंगे बल्कि शो के फाइनलिस्ट्स से भी बात करेंगे और उन्हें स्टंट परफॉर्म करने के टिप्स भी देंगे।
कई फिल्मों और शोज में खतरनाक स्टंट करने के लिए प्रसिद्ध अक्षय टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' के ग्रांड फिनाले में स्टंट करेंगे। शो के होस्ट और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा तैयार किए गए स्टंट में जलती हुई कारों का पीछा करते अक्षय के पीछे एक तेज रफ्तार ट्रक चल रहा है। स्टंट की एक झलकी साझा करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, ''केसरी' के लिए यह 'फ्लेमिंग वीक' (आग का सप्ताह) है। 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए रोहित के साथ वार्मअप करते हुए।' इसके साथ उन्होंने जलती हुई कारों के करीब 'सिंबा' के निर्देशक के साथ वाली एक फोटो भी पोस्ट की। अपने पिछले फायर स्टंट पर अपनी पत्नी ट्विंकल के ट्वीट का उल्लेख करते हुए उन्होंने लिखा, 'और हां, मेरी पत्नी को मत बताना।'
अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म केसरी में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Published on:
10 Mar 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
