अक्षय की इस बात को सुनने के बाद वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल, बातों-बातों में अक्षय, कपिल को ‘सीरियल किलर’ बता देते हैं। शो के दौरान अक्षय और कपिल ने साथ में काफी मस्ती की। ये बात भी सभी जानते हैं कि अक्षय और कपिल काफी अच्छा बॉन्ड साझा करते हैं। वो अक्सर ही शो के दौरान अक्षय, कपिल शर्मा की खूब टांग खिंचाई भी करते हैं।
ऐसा ही कुछ शो के बीच देखने को मिला, जहां अक्षय उनकी टांग खिंचाई करते नजर आए। शो के दौरान कपिल ने अक्षय से पूछा कि सीरियल किलर कौन होता है? उनके इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुछ देर सोचते हैं और फिर कहते हैं कि ‘सबसे बड़ा सीरियल किलर तो यही है, तूने कितने शो (सीरियल) बंद करवाए हैं? कई सीरियल बंद करवाए हैं ना तूने?’।
इस पर अक्षय एक बार फिर पूछते है कि ‘फिर जब शो करता है तो फैमिली कहां चली जाती है?’, जिसके जवाब में कपिल कहते हैं कि ‘आप क्या मुझे फंसाने आए हो बातों में?’। बता दें कि कपिल के शो का ये हिस्सा Uncensored है, जिसको यूट्यूब पर शेयर किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही वीडियो पर काफी कमेंट्स भी आ रह हैं।
ऐसा ही कुछ शो के बीच देखने को मिला, जहां अक्षय उनकी टांग खिंचाई करते नजर आए। शो के दौरान कपिल ने अक्षय से पूछा कि सीरियल किलर कौन होता है? उनके इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुछ देर सोचते हैं और फिर कहते हैं कि ‘सबसे बड़ा सीरियल किलर तो यही है, तूने कितने शो (सीरियल) बंद करवाए हैं? कई सीरियल बंद करवाए हैं ना तूने?’।
यह भी पढ़ें
एक-दूसरे को डेट कर रहे Prabhas- Kriti Sanon!
अक्षय की इस बात को सुनने के बाद शो की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ठहाके मारकर हंसने लगीं। साथ ही वहां मौदूज लोग भी खूब हंसने लगे। इसके बाद अक्षय के इस सवाल पर कपिल शर्मा जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘हम तो ब्रेक भी लेते हैं बीच-बीच में’। इसके बाद अक्षय पूछते हैं कि ‘ब्रेक क्यों लेता है?’। इसके बाद कपिल कहते हैं कि ‘हमारी भी फैमिली है’।इस पर अक्षय एक बार फिर पूछते है कि ‘फिर जब शो करता है तो फैमिली कहां चली जाती है?’, जिसके जवाब में कपिल कहते हैं कि ‘आप क्या मुझे फंसाने आए हो बातों में?’। बता दें कि कपिल के शो का ये हिस्सा Uncensored है, जिसको यूट्यूब पर शेयर किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही वीडियो पर काफी कमेंट्स भी आ रह हैं।
यह भी पढ़ें