अलमा (Alma Hussein) ने आगे कहा, ‘सिर्फ पीछे खड़े रहने के बजाए मुझे ऐसा लगता है कि मुझे कुछ और बेहतर तलाशना चाहिए। इसलिए मैंने राजन शाही सर से बात की है। और उनसे डिस्कस किया है। वह मेरी बात से सहमत भी हैं। आपसी सहमती से ये फैसला हुआ है और अब ये तय हुआ है कि शो में सारा को आगे की पढ़ाई के लिए US जाता हुआ दिखाया जाएगा। मैं खुश हूं कि उन्होंने मेरी बात को समझा। मैं अब इस शो का हिस्सा नहीं हूं।’
अलमा ने आगे कहा कि वह अब नए प्रोजेक्ट्स में काम करेंगी, लेकिन अगर मेकर्स सारा कपाड़िया को किरदार को अनुपमा में बिल्डअप करेंगे तो वह जरूर वापसी करेंगी। आपको बता दें पारस कलनावत को शो के मेकर्स ने रातों- रात बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद एक्टर ने कहा था कि इंडस्ट्री में बहुत सारी पॉलिटिक्स है। साथ ही एक्टर ने यह भी कहा कि अगर आप इस पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं बनते तो आपके लिए यहां सर्वाइव कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।