TV न्यूज

पारस कलनावत के बाद ‘अनुपमा’ के इस कलाकार ने शो कहा अलविदा, कहा-‘पीछे खड़े रहने के बजाए…’

छोटे पर्दे के बेहतरीन शोज में से एक अनुपमा किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में बना रहता है। इसकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि बीच में शो से पारस कलनवात के बाहर जाने के बाद दर्शक काफी निराश हो गए थे, लेकिन फिर शो ने स्पीड पकड़ी और गाड़ी को ट्रैक पर लेकर आए, लेकिन ये क्या एक बार फिर शो से अक और एक्ट्रर के विकेट गिरने की बात सामने आ रही है।

Sep 03, 2022 / 03:58 pm

Shweta Bajpai

sara kapadia aka alma hussein quit anupama

जी हां एक बार फिर आपको तगड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि शो से जुड़े एक और कलाकार ने इसे अलविदा कह दिया है। अब शो को अलमा हुसैन ने छोड़ दिया है। अलमा शो में सारा कपाड़िया का रोल निभा रही थी।

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं इस शो से मई में जुड़ी थी। इसमें काम करते बहुत खुश भी थी। लेकिन बाद में मुझे इस बात एहसास हुआ कि मेरा ट्रैक कहीं और ही जा रहा है। बतौर एक्टर मैं ग्रो नहीं कर रही हूं। अभी मैं बहुत नई हूं। ऐसे में मैं काफी सारी चीजें सीखना चाहती हूं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। पिछले कुछ महीनों में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स आए हैं इस वजह से भी और पारस (Paras Kalnawat) के चले जाने की वजह से भी मेकर्स ने सारा और समर का ट्रैक भी शुरू नहीं किया है।’
अलमा (Alma Hussein) ने आगे कहा, ‘सिर्फ पीछे खड़े रहने के बजाए मुझे ऐसा लगता है कि मुझे कुछ और बेहतर तलाशना चाहिए। इसलिए मैंने राजन शाही सर से बात की है। और उनसे डिस्कस किया है। वह मेरी बात से सहमत भी हैं। आपसी सहमती से ये फैसला हुआ है और अब ये तय हुआ है कि शो में सारा को आगे की पढ़ाई के लिए US जाता हुआ दिखाया जाएगा। मैं खुश हूं कि उन्होंने मेरी बात को समझा। मैं अब इस शो का हिस्सा नहीं हूं।’
अलमा ने आगे कहा कि वह अब नए प्रोजेक्ट्स में काम करेंगी, लेकिन अगर मेकर्स सारा कपाड़िया को किरदार को अनुपमा में बिल्डअप करेंगे तो वह जरूर वापसी करेंगी। आपको बता दें पारस कलनावत को शो के मेकर्स ने रातों- रात बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद एक्टर ने कहा था कि इंडस्ट्री में बहुत सारी पॉलिटिक्स है। साथ ही एक्टर ने यह भी कहा कि अगर आप इस पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं बनते तो आपके लिए यहां सर्वाइव कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।

Hindi News / Entertainment / TV News / पारस कलनावत के बाद ‘अनुपमा’ के इस कलाकार ने शो कहा अलविदा, कहा-‘पीछे खड़े रहने के बजाए…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.